बक्सर: जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर में किसानों से मिलने शुक्रवार को 'लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास' के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहुंचे. बनारपुर पंचायत भवन में किसानों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि घर में घुस कर पुलिस द्वारा किसानों पर इस प्रकार लाठीचार्ज करना निंदनीय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में आम आदमी की समस्याओं का सिर्फ एक ही समाधान है, वो लाठी है. नीतीश कुमार आज यदि समाधान यात्रा पर निकले हैं तो उन्हें यह बताना होगा कि किसानों की समस्याओं का समाधान कब होगा? 


'सरकार को जवाब देना ही देना'


चिराग पासवान ने कहा कि किसानों पर हुई इस बर्बरता का जवाब राज्य सरकार को ही देना होगा.जहरीली शराब से मरने की समस्या का समाधान मुख्यमंत्री को करना होगा. बिहार के मजदूरों को दूसरे प्रदेशों में जाने की समस्या का समाधान मुख्यमंत्री को करना होगा. सरकार समाधान निकालने के बजाय हर बार यही करती है, वह कभी शिक्षकों पर तो कभी अन्नदाताओं पर लाठियां चलवाती है. लाठियों से बिहार की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, बिहारियों का समाधान तब होगा, जब मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं को सुनकर हल निकालेंगे.


किसानों की मांग को मेरा समर्थन है- चिराग पासवान


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आखिर क्या वजह है कि बिहार सरकार सर्किल रेट में वृद्धि को संशोधित नहीं कर रही है? उन्होंने किसानों की मांग को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुए कहा कि किसान जिसके हकदार हैं, वो उन्हें मिल कर रहेगा. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास किसानों की मांगों के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर नहीं, बल्कि एक कदम आगे रहेगी. वहीं, चिराग पासवान ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.


ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas: विवादित बयान पर अड़े चंद्रशेखर, मायावती और अखिलेश यादव को बनाया ढाल? याद दिलाई ये बात