(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Buxar Fire Broke Out: बक्सर में बिजली विभाग के गोदाम में लगी आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान, मचा हड़कंप
Buxar News: बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इतने बड़े परिसर में कहीं भी फायर कंट्रोल पैनल नहीं लगे हैं.
बक्सर: नगर थाना इस क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार पावर हाउस के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट में शनिवार (30 सितंबर) की रात करीब 12 बजे के आसपास भीषण आग लग गई. अगलगी की घटना में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के सामान जलकर राख हो गए. आग पर काबू पाने के लिए बक्सर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची. तीन-चार गाड़ियों से पहुंची टीम रात करीब एक बजे के बाद तक आग पर काबू पाने में जुटी रही. घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग की उठती तेज लपटों की लाइव तस्वीर कैमरे में कैद हुई है.
शॉर्ट सर्किट से लगी होगी आग
इस पूरे मामले को लेकर मौके पर मौजूद बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इस घटना की जानकारी हमें यहां के गार्ड के द्वारा दी गई. इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं. आग पर काबू पाया जा रहा है. नुकसान का आकलन आग बुझाने के बाद बताया जा सकता है.
विलंब होता तो हो सकती थी और बड़ी घटना
हालांकि ताज्जुब तो यह है कि बिजली विभाग के इतने बड़े परिसर में कहीं भी फायर कंट्रोल पैनल नहीं लगे हैं. दो घंटे की मशक्कत के बाद जलते ट्रांसफार्मर एवं गोदाम से उठती आग की लपटों पर काबू पाया जा सका. अगर थोड़ा और विलंब हो जाता तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था.
हालांकि इस अगलगी की घटना में करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि गोदाम में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के सामान रखे गए थे. एक चीज और देखने को मिली कि इस गोदाम में खाना बनाने का सामान भी था. खाना बनाने के लिए हीटर रखा गया था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं खाना बनाने के दौरान ही लापरवाही से यह घटना तो नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में ट्रैक पर फंसी थी स्कॉर्पियो तभी आ गई इंटरसिटी, जोरदार टक्कर के बाद 15 फीट दूर गिरी कार