Buxar Politics: अश्विनि चौबे के बयान पर कांग्रेस विधायक का तंज, बोले- 'उनके मानसिक दिवालियेपन का इलाज...'
Buxar Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय मंत्री अश्विनि चौबे का दिए गए विवादित बयान सियासी बवाल शुरु हो गया है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक और डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
Buxar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, इसी के साथ बिहार सहित पूरे देश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनि चौबे ने साधू संतों और अपने सियासी विरोधियों को लेकर एक बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद बक्सर के सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है.
दरअसल, बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर के संतों को ढोंगी बताया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत सभी विरोधियों को मिट्टी में मिला देने जैसा विवादास्पद बयान दिया था. जिस पर एक दिन पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बक्सर लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने अश्विनि चौबे पर जोरदार हमला बोला था और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं कल गुरुवार (7 मार्च) बक्सर से कांग्रेस सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और पूर्व मंत्री डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को आड़े हाथों लिया है.
अश्विनि चौबे पर कांग्रेस विधायक का तंज
कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अश्विनि चौबे को लेकर यह तक कह दिया कि मैं उनका मानसिक दिवालियेपन का इलाज खुद करवाऊंगा. उन्होंने कहा कि बक्सर को संतों की नगरी कही जाती है. मिनी काशी कहे जाने वाले बक्सर, जिसे ऋषि मुनियों की प्रसिद्ध धरती कहा जाता है. विश्वामित्र मुनि की तपोभूमि बक्सर में जियर स्वामी जी जैसे महान संत का आगमन हुआ और जहां आज उनके खड़े होने से लाखों अनुयायियों की मौजूदगी बढ़ जाती है. मुन्ना तिवारी ने कहा कि यहां पर कई और महान संत हुए हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि यहां के महान संतों पर कटाक्ष करना और उन्हें ढ़ोंगी बताना, साथ में अपने विरोधियों को मिट्टी में मिला देने की बात करने वाले सांसद को इस बार बक्सर की जनता उन्हें खुद मिट्टी में मिलाने जा रही है और मिला देगी.
'अश्विनि चौबे को मिलेगा मुंह तोड़ जवाब'
डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने भी अश्विनि चौबे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ददन पहलवान ने कहा कि बक्सर योद्धाओं की धरती है, यहा संतों और वीरों की धरती है. उन्होंने कहा कि बक्सर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की ज्ञान स्थली है. ददन पहलवान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अश्विनि चौबे भागलपुर से आकर बक्सर के लोगों को आंख भी दिखा दें, तो मैं उनको मुंह तोड़ जवाब दूंगा. इस बार जनता वोट देकर इनको मिट्टी में मिलाने का काम करेगी.