Buxar News: प्रेमिका के घर पकड़ा गया, परिजनों ने प्रेमी की कर दी पिटाई और काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर
Bihar Crime News: बक्सर में प्रेमिका के घरवालों ने उससे मिलने आए प्रेमी की पहले तो पकड़कर जमकर पिटाई की, उसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काट डाला.
![Buxar News: प्रेमिका के घर पकड़ा गया, परिजनों ने प्रेमी की कर दी पिटाई और काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर Buxar man beaten up by girlfriend family Private Part cut after caught in her house ann Buxar News: प्रेमिका के घर पकड़ा गया, परिजनों ने प्रेमी की कर दी पिटाई और काटा प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/1d06b72e70403daf71a9f679b52421b81709435050212658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Buxar Crime News: बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां, प्रेमिका के घर पकड़े गए उसके प्रेमी का प्राईवेट पार्ट काट दिया गया. दरअसल, यह पूरी घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की है, जहां शनिवार की सुबह अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लड़की के परिवारवालों ने पकड़ा और जमकर पिटाई की. उसके बाद प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट डाला. हालांकि प्रेमी किसी तरह अपनी जान बाचकर वहां से भाग निकला.
प्राइवेट अस्पताल में चल रहा प्रेमी का इलाज
फिर युवक के परिजनों ने खून से लथपथ हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज कर गंभीर अवस्था में युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. युवक का इलाज अब प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना की जानकारी जब सामने आई तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रेमी का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है. मामले में प्रेमी के घरवालों ने प्रेमिका पर साजिश रच के कॉल कर युवक को घर बुलाने का आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मारपीट करने और युवक का गुप्तांग काट देने का आरोप लड़की के माता-पिता के अलावा उसके भाई पर लगाया जा रहा है. हालांकि अब इस पुरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर डॉ वीके सिंह ने बताया कि मरीज की स्थिति बेहद नाजुक है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उसके घाव को जल्द रिकवर करने के प्रयास में लगी हुई है. डाक्टर ने बताया कि प्राइवेट पार्ट का मामला बहुत गम्भीर होता है. ऐसे में बड़े ऑपरेशन के तहत डैमेज हुए गुप्तांग का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह, BJP की पहली लिस्ट में आरा के भोजपुरी स्टार का नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)