(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Buxar News: 5 लाख लो... हत्या कर दो! बक्सर में पेट्रोल पंप व्यवसायी के मर्डर के लिए मैनेजर ने दी थी सुपारी, 3 गिरफ्तार
Bihar Crime News: एक महीने पहले भी पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या की कोशिश की गई थी. इस कांड में शामिल दो बदमाश अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
बक्सर: बेखौफ बदमाशों ने बीते सोमवार (29 जनवरी) की देर शाम बक्सर में एक पेट्रोल पंप व्यवसायी को गोली मार दी थी. गंभीर हालत में व्यवसायी का इलाज चल रहा है. बुधवार (31 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने घटना की वजह का खुलासा कर दिया है. पेट्रोल पंप के मैनेजर ने ही पैसे हड़पने के चक्कर में पेट्रोल पंप के मालिक की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. इस घटना में मैनेजर भवेश कुमार उर्फ तनु चौबे सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
एक महीने पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को डेविड दत्त उपाध्याय के घर में घुसकर अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी. एक महीने पहले भी उनकी हत्या की कोशिश की गई थी. सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह कोई नजदीकी ही है. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था. पूछताछ शुरू हुई तो मैनेजर की भूमिका संदिग्ध लगी. हालांकि वह घायल पेट्रोल पंप व्यवसायी के इर्द-गिर्द ही मौजूद रहता था. घरेलू तौर पर भी नजदीकियां थीं. मैनेजर घटना के बाद भी साथ में था ताकि उस पर संदेह न हो. संदेह के आधार पर जब पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
एसपी ने बताया कि मैनेजर ने स्वीकार किया है कि 35 से 40 लाख रुपये की पेट्रोल पंप पर हेराफेरी हुई थी. देवदत्त उपाध्याय पैसे की डिमांड कर रहे थे. उसी को हड़पने के लिए उसने यह साजिश रची थी. घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल जब्त की गई है. इस कांड में शामिल दो बदमाश अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
भवेश कुमार उर्फ तनु चौबे सोहनीपट्टी का रहने वाला है. दूसरा बदमाश जतिन चौधरी और तीसरा ऋषभ शेखर ईटाढ़ी के रहने वाले हैं. गोली लगने के बाद घायल पेट्रोल पंप व्यवसायी का इलाज बनारस में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: मोतिहारी में हत्याकांड का खुलासा, पति के मर्डर के लिए पत्नी ने रची थी साजिश, चौंका देगा कारण