Buxar News: सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, घंटों किया सड़क जाम
Buxar Sadar Hospital: मामला बक्सर सदर अस्पताल का है. मरीज की मौत मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जाएगी.
![Buxar News: सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, घंटों किया सड़क जाम Buxar News After the death of patient in Sadar Hospital family members blocked road ann Buxar News: सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, घंटों किया सड़क जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/f3f3fb86576659664dbe9ff8c293c79b1711645625151624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Buxar News: बक्सर सदर अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार की शाम जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. वहीं आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने बक्सर-चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया. करीब एक घंटे के जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परिजन अधिकारियों को बुलाने और लापरवाह डाक्टरों के ऊपर कारवाई करने की मांग कर रहे थे. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर को बुलाने पर भी खुद चिकित्सक मरीज के बेड के पास नहीं आए. इस वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीज को निकालकर डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा. वह भी घंटों बाद डॉक्टर मरीज को देखे. इससे मरीज की जान चली गई. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी.
मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी
वहीं, जाम की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी और सीओ मौके पर पहुंच कर आचार संहिता का हवाला देते हुए परिजनों को समझा कर जाम को हटवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी भी आक्रोशित परिजनों को समझाने में लगे हुए थे. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. सड़क जाम किए हुए लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करा दिया गया है. परिजनों ने आवेदन दिया है, जिसके आधार पर जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2024: बीएसईबी ने मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी की पूरी, इस दिन हो सकता है जारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)