बक्सरः बिहार में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दूसरी लहर खत्म होने के बाद बुधवार को बक्सर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला. युवक दुबई से लौटा है. इसकी पुष्टि होने के बाद अब उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित युवक में कोई लक्षण सामने नहीं आया है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. फिलहाल उसे होम आइसोलेशन में ही रखा गया है. नया मामला सामने आने के बाद बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने अधिकारियों के साथ बैठक की है.


जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति दुबई से भारत आया है. दुबई में किया गया आरटीपीसीआर निगेटिव है. वहीं जब यहां जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुशी इस बात की है कि उसके परिवार या आसपास के किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. राज्य सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए बक्सर जिले के सभी पार्क 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद रखने आदेश दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Omicron Variant: क्या बिहार में दिखने लगा थर्ड वेव? NMCH के डॉक्टर ने बताया कब तक रहेगा ओमिक्रोन का असर 


15 वर्ष से ऊपर के बच्चों की वैक्सीन देने की तैयारी


वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है. जिले की 142 पंचायत और शहरी इलाकों में 15 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों को कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की तैयारी भी की जा रही है. तीन जनवरी से यह अभियान शुरू किया जाएगा. इसके लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन होगा.


बक्सर के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र ने बताया कि विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. जो बच्चे स्कूल आ रहे हैं, उन्हें तो टीका दिया जाएगा. बाकी जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, वह अपने नजदीकी किसी भी स्कूल में जाकर वैक्सीन की डोज ले सकते हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए टीका लेना जरूरी है. उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि वे मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का भी अनुपालन करें.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नए साल पर नॉनवेज खाने वालों को ढीली करनी पड़ेगी जेब, पटना में बढ़ने वाले हैं भाव, देख लें क्या होगी कीमत