बक्सर: जिले के अहरौली गंगा घाट पर शुक्रवार को गंगा नदी में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. मुंडन संस्कार के दौरान नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार करने के दौरान अचानक नाव टूटकर दो हिस्सों में बट गई और देखते ही देखते नाव पर सवार सभी लोग गंगा में डूबने लगे. यह हादसा यूपी के भरौली घाट और बक्सर के अहरौली घाट के बीच गंगा नदी में हुआ. इस दौरान एक महिला की डूबने से मौत हो गई. हालांकि, नाविक और स्थानीय लोगों की मदद से अन्य सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. इस हादसे में एक अन्य महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत बेहतर है.


बताया जा रहा है कि जिले के राजपुर प्रखंड के एक गांव से लोग मुंडन संस्कार के लिए गंगा किनारे पहुंचे थे. इस दौरान रीति रिवाज के अनुसार पूजा करने के लिए महिलाएं नाव से नदी पार कर रही थी. तभी अचानक नाव टूट कर दो हिस्सों में बट गई और यह हादसा हो गया. बताया जाता है कि 6 से 7 की संख्या में नाव पर केवल महिलाएं सवार थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की तफ्तीश में जुट गया.


ये भी पढ़ें- Sahara News: पटना हाई कोर्ट के आदेश पर भी नहीं पहुंचे सुब्रत राय, गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी, 3 राज्यों को दिया निर्देश


प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं


इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुंडन संस्कार को लेकर अक्सर गंगा नदी के घाटों पर लोगों की भारी भीड़ जुटती है, लेकिन प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं. परिजनों का आरोप है कि पूरे घटना के पीछे नाविक की लापरवाही है. क्योंकि जर्जर नाव के सहारे लोगों को गंगा नदी पार करा रहा था. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.


हादसे के बाद से नाविक भी फरार


मौके पर पहुंचे बक्सर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह हादसा यूपी के भरौली घाट के पास हुआ है. यूपी प्रशासन से भी इस मामले की पूरी जानकारी हासिल की जा रही है, क्योंकि हादसे के बाद से नाविक भी फरार है और नाव भी गंगा में विलीन हो गया है. हालांकि, शुरुआती तौर पर अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस हादसे में नाव पर सवार सभी महिलाओं में से सिर्फ एक महिला की मौत हुई है. बाकी महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित है. एसडीओ के मुताबिक, फिलहाल बक्सर प्रशासन यूपी प्रशासन से संपर्क कर पूरे मामले की तफ्तीश कर रहा है.


ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Blast: मुजफ्फरपुर की बर्फ फैक्ट्री में बॉयलर फटा, एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर, मोतीपुर की घटना