(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: घर में घुसकर धारदार हथियार से सोए हुए अवस्था में मां और 4 वर्षीय बेटी की बक्सर में निर्मम हत्या, गांव में सनसनी
Buxar News: मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है. पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात्रि महिला और उसकी बच्ची को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बक्सर: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में घर में सो रही महिला और उसकी 4 साल की बच्ची को धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या (Buxar News) कर दी गई है. शनिवार को अहले सुबह जैसे ही घरवालों के सामने ये खौफनाक मंजर सामने आया तो कोहराम मच गया. मामले की सूचना प्राप्त होते ही एसपी और डीएसपी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौके पर पहुंचे एसपी
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थानाक्षेत्र अंतर्गत बालापुर गांव में बीती रात्रि एक घर में परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. इस दौरान किसी ने उनके घर में घुसकर एक कमरे में सो रही महिला और उसकी 4 साल की मासूम बच्ची को धारदार हथियार से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पुलिस कप्तान, सदर डीएसपी और औद्योगिक थाने की पुलिस पहुंच इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है- एसपी
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में सारे लोग सो रहे थे और रात में ऐसी घटना किसी के द्वारा कर दी गई है. पूरे गांव में हमारी किसी के साथ कोई अदावत नहीं है. वहीं, इस मामले पर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात्रि महिला और उसकी बच्ची को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. महिला का पति रोज रात को घर के बाहर ही रहता था और बीती रात्रि परिवार के सदस्यों ने घर के अंदर किसी को देखा था फिर भी पूरे घर को चेक नहीं किया. प्रथम दृष्टया सिर्फ हत्या की नीयत ही सामने आ रही है. वैसे मौके पर अपराधी का एक चप्पल बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम तथा डॉग स्क्वायड को बुला लिया गया है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: मुंगेर के एसपी ने 27 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को किया निलंबित, छठ पर्व में लगी ड्यूटी से थे गायब