Bihar News: बक्सर में बीते गुरुवार (13 फरवरी) की रात महाकुंभ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा गई. हादसे के समय कार में छह लोग सवार थे. इनमें से दो की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए. घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के पास हुई है. घटना के वक्त रात के करीब 12 बज रहे थे.
हादसे के शिकार हुए लोग किशनगंज के रहने वाले थे. डंपर से हुई कार की टक्कर में फुलेश्वरी देवी (50 वर्ष) और शत्रुघ्न राजभर (26 वर्ष) की मौत हुई है. सरली देवी (36 वर्ष), आशा देवी (62 वर्ष) और सरिता कुमारी (19 वर्ष) घायल हुई हैं. कार के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
डंपर से टकराने के बाद कार के उड़े परखच्चे
घायलों से पता चला कि ये लोग किशनगंज जिले के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र के लोधा बारी गांव के रहने वाले हैं. आशंका जताई जा रही है कि कार की रफ्तार तेज होगी या फिर ड्राइवर को झपकी आई होगी जिसके चलते यह हादसा हुआ है. डंपर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. घायलों को तुरंत बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कृष्णा ब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कार और डंपर को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो दिन पहले रोहतास में भी हुआ हादसा
बता दें कि कैमूर, रोहतास और बक्सर होते हुए लोग कुंभ से जा रहे हैं. लगातार हादसे भी हो रहे हैं. दो दिन पहले रोहतास में भी महाकुंभ से लौट श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. वे सभी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें: महिला पुलिस के हाथों में पटना के ट्रैफिक की कमान, कैसा दिखा नजारा? रिपोर्ट में जानें सच्चाई