बक्सर: जिले के प्राचीन बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के लिए एक अच्छी खबर है. ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम की अब तस्वीर बदल जाएगी. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को यहां के लिए कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस कार्य के लिए पर्यटन विभाग ने लगभग 9 करोड रुपये की राशि स्वीकृति की है, जिसमें मंदिर का सौंदर्यीकरण का काम होना है. इस कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) भी जुड़े थे.
बता दें कि यहां के पंडा समाज और स्थानीय लोगों की तरफ से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम को विकसित करने की मांग लंबे समय से चल रही थी. बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम के प्रांगण में एक ऐतिहासिक तालाब है, जिसका सौंदर्यीकरण करने के अलावा पार्क निर्माण से लेकर कई ऐसे काम किए जाने हैं, जिससे आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिला प्रशासन से भी मांग रखी थी, जिसके बाद प्रशासन के तरफ से सरकार को इस संबंध में अवगत कराया गया था. अब इस कार्य को लेकर सारी बाधाएं लगभग साफ हो गई हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही ब्रह्मपुर का बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम एक नए रूप में नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh Sawan Song: पावरस्टार पवन सिंह के इस बोल बम गाने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यू-ट्यूब पर मचा रहा धमाल
यहां मोहम्मद गजनी भी हुआ है नतमस्तक
दरअसल, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम मंदिर काफी प्राचीन है. ऐसी मान्यता है कि यहां के भोलेनाथ के दर्शन मात्र से ही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. बड़े से बड़े संकट से भी यहां आकर छुटकारा मिल जाता है. यही वह मंदिर है जहां भोलेनाथ ने स्वयं के मंदिर का दरवाजा रातो-रात एक तरफ से दूसरी ओर मोड़ दिया था, जिसके बाद यहां आक्रमण करने वाले राजा मोहम्मद गजनी भी नतमस्तक होकर चला गया था. बताया जाता है कि मंदिर का मुख्य द्वार पहले पूर्व दिशा में तलाब की तरफ था, पर मोहम्मद गजनी के आक्रमण के समय बाबा के प्रभाव से इसका द्वार रातो-रात उत्तर की तरफ खुल गया था. इसके बाद मोहम्मद गजनी की सेना यहां से लौट गई थी.
अब ‘ब्रह्मपुर धाम’ होगा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम
इधर, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम में पर्यटन को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने एक और पहल की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास के बाद अपने भाषण में कहा कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ब्रह्मेश्वर नाथ धाम स्टेशन किया जाएगा, ताकि पर्यटन और धार्मिक दोनों दृष्टिकोण से यहां की महत्ता को जाना जा सके. सीएम ने कहा कि इसके लिए रेल मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा. बता दें कि ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन की दूरी चार किमी है, जो पटना-पं दीनदयाल रेलखंड पर स्थित है.
ये भी पढ़ें- Anant Singh: अनंत सिंह को फिर हुई 10 साल की सजा, अब सरकारी आवास में अवैध हथियार रखने के मामले में पाए गए दोषी