Buxar News: जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां प्रेमिका ने ही पूर्व प्रेमी को फोन से बुलाकर परिजनों से हत्या करा दी. 24 घंटे के अंदर बक्सर के एसपी ने मामले का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत चार को गिरफ्तार किया. एक अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बता दें कि बीते शुक्रवार को नवानगर थाना क्षेत्र के परमडीह पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. शव के ऊपर बाइक पड़ी हुई थी जिसको देखकर पहले तो रोड एक्सीडेंट जैसा प्रतीत हो रहा था. हालांकि पुलिस ने शव के गले पर निशान देखकर हत्या के अंदेशा पर जांच शुरू कर दी. 


प्रेमी वीडियो भेज कर करता था तंग


मृतक युवक की पहचान रोहतास के रूपी गांव निवासी हरिज्ञान कुमार के रूप में हुई है. पुलिस अनुसंधान में रूपी गांव की चांदनी कुमारी से उसका प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. हरिज्ञान और चांदनी के बीच में पूर्व में प्रेम प्रसंग चल रहा था जहां पूर्व में दोनों घर से भाग गए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था. घर वालों ने चांदनी की कहीं और शादी कर दी. वहीं, शादी के बाद हरिज्ञान कुमार चांदनी को वीडियो भेजकर तंग करने लगा जिसको लेकर चांदनी ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने एक सुनियोजित योजना के तहत चांदनी से फोन करवा कर हरिज्ञान को परम डीह पुल पर बुलाया जहां पूर्व से मौजूद परिजनों ने युवक की हत्या कर दी.


पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी


इस पूरे मामले को लेकर बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को देर शाम प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गठित टीम के अनुसंधान में यह पता चला कि युवक का प्रेम प्रसंग चांदनी से चल रहा था जिसमें युवक को चांदनी ने ही फोन पर बुलाकर परिजनों से हत्या करवा दी. इस घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त, जिसमें चांदनी और उसके दो भाई के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है. 


आगे एसपी ने बताया कि घटना में शामिल रूपी गांव के बबन पासवान के पुत्र मलू उर्फ रामविलास पासवान, गौतम बुद्ध पासवान और चांदनी कुमारी के अलावा इसी गांव के हरे कृष्णा पासवान के पुत्र अनंत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्होंने मामले में इस कांड में संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढे़ं: 'वह पहले सत्ता...', जाति जनगणना पर राहुल गांधी के दिए बयान पर जीतन राम मांझी ने तंज भरे दिए जवाब