Buxar News: पटना की रहने वाली GNM की छात्रा ने बक्सर में दी जान, एक सप्ताह बाद लौटकर आई थी हॉस्टल
Buxar GNM Student Suicide: छात्रा का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका था. शाम 7:30 बजे के बाद जब कुछ छात्राएं उसके कमरे में गईं तो पता चला कि नीतू ने आत्महत्या कर ली है.
बक्सर: पुराना सदर अस्पताल कैंपस स्थित हॉस्टल में रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही दूसरे वर्ष की एक छात्रा ने जान दे दी. मंगलवार (5 सितंबर) की शाम हॉस्टल के कमरे से उसका शव मिला. छात्रा पटना जिले के फतुहा की रहने वाली नीतू कुमारी थी. 7:30 बजे के बाद हॉस्टल के नियमानुसार सभी छात्राओं की उपस्थिति देखी जा रही थी तो नीतू को उपस्थित नहीं पाया गया. हॉस्टल की कुछ छात्राएं जब उसके कमरे में गईं तो देखा कि नीतू कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई है.
आनन-फानन में उन लोगों ने इसकी सूचना हॉस्टल इंचार्ज को दी. हॉस्टल इंचार्ज जागृति सिंह ने मौके पर पहुंचने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस भी पहुंची. छात्रा को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. देर शाम तक परिजन बक्सर नहीं पहुंचे थे.
एक सप्ताह की छुट्टी के बाद लौटी थी छात्रा
जीएनएम स्कूल की प्रिंसिपल एवं हॉस्टल प्रबंधक जागृति सिंह ने बताया कि नीतू पिछले एक सप्ताह से छुट्टी लेकर अपने घर गई थी. आज (5 सितंबर) ही सुबह वापस आई है. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया समझ नहीं आ रहा है क्योंकि ये बहुत ही सीधी-साधी थी. अभी तक लड़ाई-झगड़े की शिकायत हॉस्टल में नहीं मिली थी. उन्होंने बताया कि नीतू पटना के फतुहा की रहने वाली थी. उसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी.
इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बहुत कुछ पता चलेगा. छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले पर अनुसंधान कर रही है. नगर थाना की पुलिस हॉस्टल पहुंचकर छात्रा के कमरे की तलाशी ले रही है. मौके से छात्रा का फोन मिला है. मोबाइल और परिजनों से जानकारी मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर छात्रा ने खुदकुशी क्यों की है.
यह भी पढ़ें- Sanatana Dharma Remark: 'ये सभी अंग्रेजों की औलाद हैं...', सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर बोले नीरज बबलू