Buxar News: सरकार के अधिकारी ही लगा रहे शराबबंदी को पलीता! शराब के नशे में धुत जेलर और कक्षपाल गिरफ्तार
Two Drunkard Government Officials Arrested: शराबबंदी को लेकर बिहार-यूपी सीमा पर चेकिंग अभियान लगातार जारी है. इस दौरान कई लोग नशे में पकड़े जाते हैं. इसमें काफी सारे सरकारी लोग भी शामिल रहते हैं.
बक्सर: बिहार के बक्सर में एंटी लिकर टास्क फोर्स (Anti Liquor Task Force) ने वीर कुंवर सिंह सेतु (Veer Kunwar Singh Setu) पर शुक्रवार की देर रात बक्सर मुक्त जेल के जेलर और कक्षपाल को शराब के नशे में धुत गिरफ्तार किया. दोनों सेतु पर चेकिंग के दौरान धराए. उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद उन्हें नगर थाना में हाजत में रखा गया. वहां से पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही.
यूपी-बिहार बॉर्डर पर धराए दोनों
बताया जाता है कि एंटी लिकर टास्क फोर्स के द्वारा वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्तर प्रदेश से आने जाने वाले लोगों की जांच लगातार की जाती. इसी दौरान पुलिस ने दोनों लोगों को पकड़ा. जब पुलिस ने दोनों की पहचान पूछी तो उन्होंने अपनी पहचान मुक्त कारागार के जेलर राम विनोद कुमार तथा कक्षपाल रूपक कुमार के रूप में बताई. इस बात की पुष्टि फोन पर नगर थानाध्यक्ष दिनेश मलंकार ने की है. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी है.
छुड़ाने के प्रयास में एड़ी-चोटी का जोर
इधर, दोनों के पकड़े जाने के तुरंत बाद ही कई अधिकारी से लेकर बड़े-बड़े लोगों ने इन्हें छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. रात भर कॉल आते रहे. दोनों को छुड़ाने का काफी प्रयत्न किया गया. हालांकि इस मामले पर कोई पदाधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं जांच के दौरान और थाना के फुटेज किसी प्रकार से हाथ लगे. फिलहाल दोनों अधिकारियों पर सुनवाई होनी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी. कोर्ट में देखा गया कि राम विनोद कुमार को बिना हथकड़ी के ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- Watch: बिहार में अजब-गजब शराबी, थाने में शुरू किया ड्रामा, दोनों हाथ उठाकर पुलिस के सामने करने लगा वंदे मातरम