बक्सर: जिले में बुधवार को करीब शाम चार बजे बदमाशों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम (Buxar News) दिया है. मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े सिमरी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक से घटना को अंजाम दिया है. 19,48200 लाख रुपये की लूट की बात कही जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना के बाद बक्सर जिले की पुलिस चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची


मिली जानकारी के अनुसार मामला बक्सर जिले के सिमरी थाना इलाके के बड़का सिंघनपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही बक्सर के एसपी, सर्किल डीएसपी और डुमराव डीएसपी समेत कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस जिले के हर जगह नाकेबंदी कर जांच अभियान तेज कर दी है.


जांच में जुटी है पुलिस-एसपी


बताया जा रहा है कि इस बैंक से पहले भी लूट की घटना हो चुकी है. ग्रामीणों के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की गई थी. प्रशासन की ये बड़ी लापरवाही है. वहीं, इस मामले को लेकर बक्सर के एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 19,48200 लाख रुपये की लूट हुई है. सात की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. बैंक में घुसते ही बदमाशों ने सभी कर्मी को बंधक बना लिया. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास में काला हिरण की हत्या मामले में थानाध्यक्ष पर FIR दर्ज, पुलिस विभाग में हड़कंप