Buxar News: फौजी ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर की हत्या, 2 साल पहले हुए प्रेम विवाह को लेकर दोनों में चल रही थी अदावत
डुमरांव थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक सैलून में मोनू राय बाल कटवाने के लिए बैठा था, तभी गोलीबारी की यह घटना हुई. इसमें मोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सैलून संचालकर घायल है.
बक्सर: जिले के डुमरांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक फौजी ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति सैलून का संचालक है. घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची डुमरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के शहीद गेट का है.
बता दें कि इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने समझा कि मोनू राय नाम के शख्स को अपराधियों ने गोली मारी है, लेकिन बाद में पता चला की गोली मारने वाला आरोपी फौजी उसका ससुर ही है. फिलहाल आरोपी ससुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, फौजी ससुर का आरोप है कि पहले मोनू राय ने उसके ऊपर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया, जिसके बाद आत्मरक्षा में उसने उसके ऊपर गोली चलाई. इससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Bhojpur News: भोजपुर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, ASI की लाठी-डंडे से जमकर की पिटाई
डुमरांव थाने से महज कुछ ही दूरी पर दिया घटना को अंजाम
यह घटना तब हुई जब डुमरांव थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक सैलून में मोनू राय बाल कटवाने के लिए बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, तभी गोलीबारी की यह घटना हुई. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक मृतक मोनू ने फौजी सुनील पाठक की बेटी से दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. तभी से दोनों पक्षों के बीच अदावत चल रही थी. इसे भी हत्या की एक बड़ी वजह मानी जा रही है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी ससुर पुलिस हिरासत में है.
घटना की हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
घटना के संबंध में डुमरांव एएसपी राज ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक मृतक और आरोपी का आपस में ससुर और दामाद का रिश्ता हैं. फिलहाल घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Tejashwi on Hindu-Muslim: तेजस्वी का 'M' अलाप, कहा- किसी भी राज्य में मुसलमान CM नहीं, फिर भी हिंदू खतरे में है?