बक्सर: जिले के अहिल्या नगरी अहिरौली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संत सनातन संस्कृति समागम का सोमवार को शुभारंभ हुआ. यहां रात में 11 लाख मिट्टी के अलग-अलग रंगों के बने दीए के जलते ही नगर जगमगा गया. राम ज्योति छवि को दर्शाते हुए देव दीपावली पर अलग-अलग रंगों से 11 लाख 30 हजार दीपों द्वारा विश्व कीर्तिमान बनाया गया. कल बुधवार को मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) इस समागम का हिस्सा बनेंगे.
नौ दिवसीय राम कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
पद्म विभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के द्वारा नौ दिवसीय राम कथा ज्ञान यज्ञ शुरू किया गया. देश के कोने कोने से आए लोगों के साथ जिले के लाखों लोग इस दृश्य के गवाह बने. कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा. महान संत जीयर स्वामी महाराज के तत्वाधान में यह यज्ञ हो रहा है. इसमें जगत गुरु रामानंद स्वामी रामभद्राचार्य के मुख से राम कथा सुनने को मिलेगा.
भगवान राम की भूमि
रामभद्राचार्य ने कहा कि आज मैं इस पावन भूमि पर आकर धन्य हो गया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की यह भूमि श्री राम की प्रथम कर्मभूमि है. यहां उन्होंने ताड़का और सुबाहु जैसे राक्षसों का विध्वंस कर धर्म का विजय पताका फहराया. ऋषि मुनियों को धर्म कर्म करने के लिए तमाम विघ्नों को समाप्त किया. यहां से भगवान श्री राम प्रक्रमी राम के रूप में विश्व विख्यात हुए. उन्होंने बताया कि राम का नाम लेने से प्राणियों का उद्धार हो जाता है.
मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जताई खुशी
इस समागम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी थे. उन्होंने जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का अंगवस्त्र और फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया. इस अवसर पर कृष्णानंद शास्त्री पौराणिक, छविनाथ त्रिपाठी, अर्जित शाश्वत, अविरल शाश्वत समेत जिले और देश विदेश से आए करीब एक लाख लोग गवाह बने. कल कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए मोहन भागवत भी पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें- Watch: हाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर होता है भूत खेला, नजारा देखकर रह जाएंगे दंग, नरमुंड के साथ झूम रहे लोग