बक्सर: बिहार के बक्सर में सोमवार को दो बदमाशों ने तीन लाख रुपये छीनकर चलते बने. घटना शाम तीन बजकर 40 मिनट के आसपास की है. रिटायर्ड पुलिसकर्मी काशीनाथ सिंह बैंक ले पैसा लेकर निकला ही था. इसी दौरान एसपी कार्यालय के पास पीपरपति रोड पुरानी कचहरी के सामने बाइक सवार दो बदमाश आए और झोला छीनकर फरार हो गए. पीड़ित शख्स डुमरांव थाना के कुशलपुर का रहने वाला है. काशीनाथ सिंह ने बताया कि स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच से तीन लाख रुपये निकाल कर वो घर जा रहा था. इसी बीच यह घटना हो गई.
काशीनाथ सिंह ने बताया कि बदमाश पैसे से भरे झोले को छीनकर भागने लगे तो उन्होंने हल्ला करना शुरू किया लेकिन वो लोग फरार हो चुके थे. इसके बाद उन्होंने संबंधित थाने को सूचना दी. इस मामले की पुष्टि करते हुए फोन पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
पॉश इलाके में दिया गया घटना को अंजाम
बता दें कि शहर के पॉश इलाके जहां चंद कदमों पर एसपी कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय है वहां घटना को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में भी साफ दिख रहा है कि किस तरह बाइक सवार दो बदमाश आते हैं और आराम से पैसों से भरा थैला छीनकर भाग जाते हैं. शहर में पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं, इसके बावजूद इस तरह भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक काशीनाथ सिंह नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा रहे थे.