Buxar News: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गंगा घाट पर आज मंगलवार को स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों मृतक युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में रहने वाले राहुल कुमार और सुजीत कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.


मिली जानकारी के अनुसार होली खेलकर दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ उमरपुर गंगा घाट पर स्नान करने गए थे. स्नान करने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख दूसरा युवक उसे बचाने गया, लेकिन वह भी गहरे पानी मे डूब गया. बाकी मौजूद वहां अन्य साथी भी दोनों को बचा नहीं पाए.


गोताखोरों ने शव को किया बरामद


घटना के बाद गंगा स्नान करने गए अन्य युवक गांव में आकर मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही गांव में आज होली के दिन जश्न की जगह मातम छा गया. आनन फानन में स्थानीय गोताखोरों के साथ ग्रामीण गंगा घाट पहुंचे, जहां स्थानीय गोताखोरों ने दोनों युवक के शव को गंगा नदी में कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया. शव बरामद होते ही पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.


ननिहाल आया था सुजीत


मिली जानकारी के अनुसार राहुल मझरिया का निवासी है. वहीं, सुजीत किसी दूसरे गांव का रहने वाला है जो अपने ननिहाल में मझरिया रहता था. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के बाद होली का जश्न मातम में तब्दील हो गया. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Bettiah Tragedy: बेतिया के नरकटियागंज बड़ा हादसा, चीनी मिल में प्लेट गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत