Buxar News: जिले के चौसा में बन रहे एसजेवीएन के 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन विद्युत परियोजना केंद्र पर किसानों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. किसान अपनी जमीन का उचित मुआवजा की मांग को लेकर 520 दिन से धरना पर हैं. इसको लेकर प्रशासन और किसानों के बीच लगातार वार्ता चल रही है. वहीं, आज बुधवार को दोपहर प्रशासन से वार्ता के दौरान झड़प हो गई. इसमें कई पुलिसकर्मी एवं किसान घायल हो गए. इस दौरान उपद्रवियों ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. 
सूचना मिलते ही मौके पर बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.


मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी


पुलिस मौके पर पहुंचकर पावर प्लांट के मुख्य गेट आंदोलन कर रहे किसानों को बलपूर्वक हटाया. देखते ही देखते पावर प्लांट के मुख्य गेट रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा भी मौके पर पहुंचे. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जब पुलिस किसानों से वार्ता कर धरना समाप्त करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया. 


सामाजिक तत्वों द्वारा 5 से 6 राउंड हवाई फायरिंग भी की. उन्होंने यह भी कहा कि असमाजिक तत्वों पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.


सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल


बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अब बनार पुर सहित आसपास के गांवों में चिन्हित लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इस दौरान कुछ सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में महिलाएं बच्चे चिल्लाते हुए दिखे रहे हैं. वहीं, वीडियो में पुलिस कर्मी की कार्रवाई दिख रही है.


ये भी पढ़ें: Abhay Kushwaha: JDU से इस्तीफा देने के बाद क्या बोले पूर्व MLA अभय कुशवाहा? बताई आगे की रणनीति