बक्सरः बिहार के बक्सर में एक ठग कंपनी का खुलासा हुआ है. विदेश में नौकरी के नाम पर भोले-भाले करीब 50 युवकों से लाखों रुपये ठग कर एक कंपनी फरार हो गई. एक युवक से 70 से 75 हजार रुपये लिए गए थे. ऑफिस को बक्सर के आशा पड़री में खोला गया था. ठगी का शिकार होने के बाद करीब 40 युवा गुरुवार को बक्सर एसपी से मिलने के लिए पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बक्सर के आशा पड़री में ठग द्वारा खोले गए ऑफिस में दलाल ने युवाओं को विदेश जाने का झांसा दिया. अपने जाल में फंसा कर पहले 10 से 12 लड़कों को दुबई भेजा. इसके बाद करीब 40 और युवकों को दोबारा भेजना था. ये सभी मुंबई तक चले गए. यहां जाते ही पहले से गए 10 से 12 लड़कों ने बताया कि उनके साथ ठगी हुई है. यहां एजेंट ने उन्हें ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है. इसके बाद युवकों में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक नियोजन से जुड़ी बड़ी खबर, छठे चरण में शामिल होंगे STET पास उम्मीदवार, यहां देखें पूरी जानकारी
सभी मुंबई से वापस बक्सर लौट आए और एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की. युवाओं ने बताया कि विदेश में अलग-अलग काम के लिए रोजगार दिए जाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा पासपोर्ट लेकर वीजा बनाया गया. फिर सभी युवाओं से 70-75 हजार रुपये लिए गए. मुंबई पहुंचे तो पता चला कि सबका टिकट कैंसिल करा दिया गया है. क्योकि ठगों को पता चल गया था कि उनकी पोल खुल गई है.
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब विदेश में रोजगार के नाम पर बक्सर में युवाओं के साथ ठगी किया गया है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस मामले में एसपी ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया है. एसपी ने बताया कि मुख्यालय स्तर से भी इस तरह की जानकारी दी गई है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Bail: आरजेडी में खुशी दोगुनी, इफ्तार के दिन लालू यादव को जमानत, तेज प्रताप यादव बोले- स्वागत है बड़े साहब