बक्सर: जिले के कोरानसराय थाने में एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना बुधवार देर रात की है. कोपवा गांव के यमुना सिंह (65 से 70 साल) को बुधवार की शाम ही गिरफ्तार कर थाने लेकर आई थी. थाना लाने के बाद पुलिस ने उन्हें हाजत में बंद नहीं किया था बल्कि कंप्यूटर रूम में ही रखा था. यहीं टेबल पर चढ़कर पंखे में गमछा के सहारे लटककर फांसी लगा ली. इस घटना के बाद बक्सर के एसपी ने कोरानसराय के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
बताया जाता है कि मृतक यमुना सिंह के परिजन और भोला पासवान एवं मिथिलेश पासवान के परिजनों के बीच लगभग 15-20 दिन पूर्व बच्चों के खेल-खेल में विवाद हुआ था. इसमें मारपीट भी हुई थी. इसी मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने यमुना सिंह को गिरफ्तार किया था. आज गुरुवार की सुबह जब पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो शव को उतारा गया. सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
कई थानों की पुलिस कर रही कैंप
इधर थाने में हुई इस तरब की घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के विरोध में कोपवा गांव के सामने मुख्य सड़क पर लोगों ने डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग को जाम कर दिया. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कई थानों की पुलिस कोरानसराय में कैंप कर रही है. पूरी घटना में वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
इस मामले में बक्सर के एसपी कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम को सस्पेंड कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. मृतक के परिजनों का आरोप है यह आत्महत्या नहीं बल्कि पुलिस की प्रताड़ना के कारण यह घटना हुई है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Kidney Case: मुजफ्फरपुर किडनी कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भूटान तक फैला चुका था काम