बक्सर: थर्मल पावर प्लांट विवाद को लेकर मंगलवार को शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा बक्सर स्थित थर्मल पावर निर्माण स्थल पर पहुंचे. किसानों के विरोध के बाद आगजनी और पुलिसिया बर्बरता के बाद पावर प्लांट का कार्य बंद हो गया था. कार्य को फिर से चालू करने और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद बक्सर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां डीआईजी ने कहा कि अभी प्लांट पर मैं गया था. वहां पर जिस दिन से समस्या उत्पन्न हुई दो कंपनी बीएस एफ का बल प्रति नियुक्त है.


फिर से चालू होगा कार्य


उन्होंने कहा कि वहां जिला से भी पेट्रोलिंग हो रही है और फोर्स ऑफिसर वहां पर डिप्युर्टेड हैं. जो काम रुका हुआ था, वह फिर से प्रारंभ हो रहा है. इसके अलावा वहां एक परमानेंट पोस्ट पिकेट बनाना है. इसके संबंध में वार्ता की गई और इसके अलावा एक और बात आई जिसमें एसआईएसएफ कहां रखें  ताकि वहां परमानेंट सिक्योरिटी रहे. इससे वहां का काम सुचारु रुप से चलेगा. इस बार थर्मल पावर निर्माण स्थल पर बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ साथ जिला पुलिस और बिहार मिलिट्री पुलिस की टीम को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे परिसर में सुरक्षा होगी. बक्सर जिला पुलिस अधीक्षक को कई निर्देश भी दिए गए हैं. देर शाम बक्सर आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान यह सब बातें डीआईजी ने कही.


पुराने मठ मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी


डीआईजी ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर खासकर पुराने मठ मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी. साथ ही बाहरी अपराधी गिरोह की नजरें मठ मंदिरों में मूर्ति चोरी की है. जहां घटना घटित हुई उसका पूरी तरह खुलासा भोजपुर और बक्सर की पुलिस करने में जुटी है. बता दें कि दो दिन पूर्व बक्सर के ढकाइच से करोड़ों रुपये की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी. इसके बाद अंतरराज्यीय चोर और गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी हुई थी जहां मूर्ति भी बरामद कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें- Jamui News: जमुई में पति और उसके दोस्त पर पत्नी ने लगाए रेप के आरोप, नशे में थे दोनों, बचाने के बदले पति बोला- दोस्त ही तो है