गया: बक्सर में रघुनाथ स्टेशन के पास बुधवार (11 अक्टूबर) की रात नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे की शिकार हो गई. इसके चलते ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप और डाउन लाइन से परिचालित होने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. वहीं कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डीडीयू-गया-पटना के रूट से कई ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा है.


डाउन लाइन और अप लाइन की ट्रेनें कैंसिल


ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से ट्रेनों को लेकर बुलेटिन जारी किया गया है. 10 नंबर बुलेटिन के अनुसार गया की डाउन लाइन से परिचालित होने वाली 12 ट्रेनें और अप लाइन से परिचालित होने वाली 7 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. इसके अलावा 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं 11 नंबर बुलेटिन जारी कर बताया गया कि डाउन लाइन से परिचालित होने वाली 9 ट्रेनें, अप लाइन से परिचालित होने वाली 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जबकि 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.



गया स्टेशन पर इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैनात किए गए रेलकर्मी


इधर ट्रेन हादसे की सूचना के बाद गया जंक्शन के अधिकारी और कर्मियों को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए बुलाया गया है. हादसे के बाद गया जंक्शन पर रेलकर्मियों को अलर्ट किया गया है. डीडीयू रेल मंडल द्वारा जारी निर्देश के बाद स्टेशन अधीक्षक सहित ट्रेन परिचालन से जुड़े सभी अधिकारी एवं रेलकर्मियों को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए स्टेशन बुला लिए गए.



नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में 4 लोगों की मौत


बता दें कि बुधवार की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 09:53 बजे रघुनाथपुर के पास हादसे की शिकार हो गई. ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी. इसमें 23 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है लेकिन रेलवे की ओर 30 यात्रियों के घायल होने की जानकारी दी गई है. घायलों का आरा, रघुनाथपुर, बक्सर और पटना में इलाज चल रहा है. इस हादसे के चलते इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.


ये भी पढ़ें: Chhath Puja Special Trains: जयनगर-आनंद विहार के बीच चलेगी ये छठ स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में जानिए रूट और टाइम-टेबल