बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में तीन लोगों की स्पॉट डेथ हो गई. वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी लोग दाह संस्कार कर मिनी बस से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी बताए जा रहे हैं.
बेहतर इलाज के लिए किया रेफर
मिली जानकारी अनुसार सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि बस सवार सभी अंतिम संस्कार में शामिल हो कर वापस भोजपुर जिले के संदेश थाना अंतर्गत पिरो के पास भीमपुरा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह घटना कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपावा के समीप हुई है.
Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मृतकों और घायलों को बस से बाहर निकाला. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कोरान सराय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा. खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा था. वहीं, तीन लोगों की मौत होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें -