बक्सरः जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के पास यात्री बस और स्कॉर्पियो की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. घटना शनिवार शाम करीब सात बजे के आसपास की है. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. बक्सर के एसपी ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है.


इस हादसे में 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भाकपा माले के डुमरांव विधायक अजीत सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुख जताया और अस्पताल की बदहाल व्यवस्था पर भड़ास निकाली. कहा कि अगर यहां बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था होती तो लोगों का इलाज सही से होता, लेकिन यहां इलाज भगवान भरोसे है.


यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi’s Son Wedding: नोएडा में हुई सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी, जानें क्या करती हैं उनकी नई बहू


स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं


इस भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. गाड़ी पर चिकित्सा पदाधिकारी का बोर्ड लगा हुआ है. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें कुछ लोग धरहरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्राइवेट अस्पताल के के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि लगभग 16 लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण सभी को बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया गया है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे में कई घायलों की स्थिति चिंताजनक है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव पर क्या बोल गए BJP के मंत्री जनक राम? 'राम के घर में देर होता है अंधेर नहीं'