Buxar Murder in Land Dispute: बिहार के बक्सर में धनतेरस के अगले दिन (बुधवार) एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार (30 अक्टूबर) की सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास की घटना है. मृतक की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र की केसठ पंचायत के वार्ड नंबर-13 निवासी मंडल तिवारी उर्फ अखिलेश तिवारी (25 वर्ष) के रूप में की गई है. युवकी की मां विद्यावती देवी वार्ड नंबर-13 की सदस्य हैं. घटना के पीछे भूमि विवाद (Land Dispute) की बात सामने आई है.
...और लोगों ने समझा पटाखे की आवाज है
बताया जाता है कि मंडल तिवारी को गांव के ही व्यक्ति ने गोली मारी है. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब युवक मिल से अपने घर आ रहा था. जैसे ही वह घर के दरवाजे के पास पहुंचा ही था कि उस पर गोली चला दी गई. गोलीबारी की आवाज आई तो पहले लगा कि पटाखे की आवाज है. घर के पास लोग जुटे तो नजारा देख हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में लोग मंडल तिवारी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन बेहतर इलाज के लिए आरा ले गए. इस दौरान मंडल तिवारी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गोली मारने वाले आरोपित सुनील तिवारी का घर भी मंडल तिवारी के घर के पास में ही है.
थानाध्यक्ष ने बताया भूमि विवाद का मामला
इस मामले में नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने फोन पर कहा कि मामला जमीन विवाद का सामने आ रहा है. इसमें सुनील तिवारी नाम के युवक पर गोली मारने का आरोप है. इन दोनों परिवारों के बीच पुराना जमीन विवाद चल रहा है. पूर्व में भी इन दोनों परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. कोर्ट में भी जमीन विवाद का केस चल रहा है. सुनील तिवारी को पकड़ने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पटना मेट्रो हादसा: ब्रेक फेल और 2 जिंदगियां खत्म... जांच के लिए टीम बनी, पढ़िए अब तक के अपडेट