बक्सर : शहर में 250 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई. कारगिल शहीद स्मारक से होते हुए पूरे शहर में भ्रमण करते हुए इस तिरंगा यात्रा ने किला मैदान तक की दूरी तय की.इस यात्रा में हजारों की संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया.यात्रा के दौरान कार्यकर्ता, समाजसेवी और छात्र छात्राओं के स्वर भारत माता की जय,वन्दे मातरम से पूरा शहर गुंजायमान रहा.



राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत युवाओं द्वारा तिरंगे को हाथों में लेकर राष्ट्र भक्ति नारे लगाये जा रहे थे ,जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा.इस अवसर पर अंत्योदय सेवा संस्थान के संयोजक ने इस तिरंगा यात्रा में शामिल हजारो नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका सम्मान देना हैं.



वहीं इस तिरंगा यात्रा के सम्मान में सभी वर्ग के लोगों ने एकजुटता दिखाई.साथ ही यह संदेश दिया कि ये तिरंगा हमारे देश की आन - बान और शान हैं और जब तक हम जिंदा रहेंगे इस तिरंगे की आन - बान और शान को कायम रखने हेतु इसके सेवा में सदैव तत्पर रहेंगें.