बक्सर: जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में रविवार (29 अक्टूबर) की शाम छापेमारी कर हथियारों के बड़े जखीरे के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने दी.


किसी बड़ी वारदात को दिया जाना था अंजाम: एसपी


बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जासो गांव के दारा पाठक के घर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस लाए गए हैं. इससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिह्नित जगह पर छापेमारी की. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस की रेड में दारा पाठक के घर से तीन राइफल, दो पिस्तौल, एक देसी बंदूक, एक रेगुलर बंदूक के अलावा 111 जिंदा कारतूस और 75 खोखे मिले हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. 


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन हथियारों के जखीरे का इस्तेमाल भोजपुर के बालू घाटों पर चल रहे खूनी संघर्ष को लेकर भी हो सकता था. कुछ दिनों पहले हुए भोजपुर में कोईलवर बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष में बक्सर का कल्लू राय जख्मी हुआ था. हथियारों के जखीरों के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों का और कल्लू राय के बीच गहरा संबंध बताया जा रहा है. तीन लोगों की गिरफ्तारी में दारा पाठक, मृत्युंजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक और अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू पाठक शामिल हैं.


कई जगहों पर चल रही है पुलिस की रेड


पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने कहा कि अभी पुलिस की छापेमारी और भी कई स्थानों पर की जा रही है. हथियारों की बरामदगी और बढ़ सकती है. गिरफ्तारी भी बढ़ सकती है. पुलिस अब इस तहकीकात में भी जुट गई है कि इतना भारी मात्रा में हथियार आया कहां से है और क्यों लाया गया है?


ये भी पढ़ें: Nalanda Murder: नालंदा में फैमिली ढाबा में सो रहे व्यक्ति की हत्या, रात में मारी गई गोली, CCTV खंगाल रही पुलिस