पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तिथि के एलान के बाद पार्टियों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. आरजेडी मोकामा से अपने प्रत्याशी के नाम की जल्द घोषणा कर सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि मोकामा (Mokama) सीट से पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी को टिकट मिल सकता है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की नीलम देवी से मुलाकात ने हलचल बढ़ा दी है. मंगलवार की शाम तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर नीलम देवी से मुलाकात की है. हालांकि कैंडिडेट के नाम पर आखिरी मुहर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) लगा सकते हैं.


रोचक होगा मोकामा उपचुनाव


काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मोकामा सीट से उपचुनाव में आरजेडी की ओर से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अपनी दावेदारी पेश करेंगी. इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कल की मुलाकात से हलचल तेज है और कभी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो सकता है. आरजेडी इस सीट को हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगाएगी. बता दें कि नीलम देवी मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं. अनंत सिंह साल 2020 में मोकामा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. वह अभी एके-47 के मामले में सजायाफ्ता हैं. इसी बीच उपचुनाव को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. अनंत सिंह की पत्नी उम्मीदवार बन सकती हैं. 


यह भी पढ़ें- Nagar Nikay Chunav: महागठबंधन सरकार पर BJP ने लगाए गंभीर आरोप, रविशंकर प्रसाद ने नीतीश से पूछे ये सवाल


छह नवंबर को आएगा चुनाव का नतीजा


बिहार की मोकामा विधानसभा सीट और गोपालगंज सीट पर अगले महीने तीन नवंबर 2022 को उपचुनाव होगा. उपचुनाव का नतीजा छह नवंबर को आएगा. इसके लिए सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है. वहीं 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र की वापसी हो सकती है. मोकामा सीट बाहुबली आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की सदस्‍यता रद्द होने से खाली हो गई थी. वहीं गोपालगंज सीट बीजेपी के पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई है. दोनों सीटों पर चुनाव का ऐलान दो दिन पहले किया गया है. अब पार्टियों की ओर से कैंडिडेट को लेकर फैसला होना है.


यह भी पढ़ें- Arwal News: महानवमी के मेले में मिठाई-ब्रेड खाने से 15 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पिता-पुत्र की मौत