Bihar By-Election 2022: बोचहां विधानसभा में उपचुनाव संपन्न, EVM में कैद हुआ 13 प्रत्याशियों का भाग्य, रिजल्ट पर टिकी नजर
बोचहां सुरक्षित सीट है और यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर है. तीनों दमदार हैं. कोई किसी से कम नहीं हैं. सबकी अपनी-अपनी ताकत है.
![Bihar By-Election 2022: बोचहां विधानसभा में उपचुनाव संपन्न, EVM में कैद हुआ 13 प्रत्याशियों का भाग्य, रिजल्ट पर टिकी नजर By-elections concluded in Bochan assembly, the fate of 13 candidates imprisoned in EVM, eyes on the result ann Bihar By-Election 2022: बोचहां विधानसभा में उपचुनाव संपन्न, EVM में कैद हुआ 13 प्रत्याशियों का भाग्य, रिजल्ट पर टिकी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/93bdb5bad96161e10be4c8df7cb4398a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां में होने वाला उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. इस बार कुल 59.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. जबकि, साल 2020 में इसी सीट पर 65.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है. चुनाव संपन्न होने के बाद कुल 13 प्रत्याशीयों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया.
मैदान में थे कुल 13 प्रत्याशी
बता दें कि बोचहां उपचुनाव में 10 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी ने किस्मत आजमाई है. बीजेपी से बेबी कुमारी, आरजेडी से अमर पासवान, वीआईपी से गीता देवी और कांग्रेस से तरुण कुमार समेत सभी 13 प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला अब मतगणना के बाद होगा. मालूम हो कि 16 अप्रेल को वोटों की गिनती होनी है. ऐसे में सबकी नजर नतीजे पर है.
बता दें कि बोचहां सुरक्षित सीट है और यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. बीजेपी (BJP), आरजेडी (RJD) और वीआईपी (VIP) उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर है. तीनों दमदार कैंडिडेट हैं. कोई किसी से कम नहीं हैं. सबकी अपनी-अपनी ताकत है. ऐसे में परिणाम क्या ये कहना कठिन है.
वीआईपी की उम्मीदवार डॉक्टर गीता वहां से नौ बार के विधायक रहे रमई राम की बेटी हैं. रमई राम की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, जिसका लाभ डॉक्टर गीता को मिलेगा. आरजेडी के उम्मीदवार अमर पासवान के साथ जनता की सहानुभूति है. उनके पिता मुसाफिर पासवान वीआईपी के विधायक थे और उन्हीं के निधन से उपचुनाव हो रहा है. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी के भी हजारों समर्थक हैं.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)