By Polls Bihar: चुनावी जंग के मैदान में मोकामा सीट पर होगी कांटों की टक्कर! दो बाहुबलियों की पत्नी ने किया नामांकन
Anant Singh Wife and Lalan Singh Wife Files Nominaton: शुक्रवार को नीलम देवी और सोनम देवी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भारी भीड़ दिखी. बीजेपी-जेडीयू के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहे.
![By Polls Bihar: चुनावी जंग के मैदान में मोकामा सीट पर होगी कांटों की टक्कर! दो बाहुबलियों की पत्नी ने किया नामांकन By Polls Bihar: In the Battle of Elections Anant Singh Wife and Lalan Singh Wife Files Nominaton ann By Polls Bihar: चुनावी जंग के मैदान में मोकामा सीट पर होगी कांटों की टक्कर! दो बाहुबलियों की पत्नी ने किया नामांकन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/42cef999bf106f1e8ff818a558aa92ac1665751790319576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में होने वाले दो उपचुनाव (Bihar By Elections) मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजर टिकी है. उपचुनाव के लिए सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन की तिथि थी जो शुक्रवार को समाप्त हो गई. आज अंतिम दिन महागठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी (Anant Singh Wife Neelam Devi) ने नामांकन किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी (Sonam Devi) ने भी बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया है .
बाहुबलियों की आर-पार की लड़ाई
बीजेपी और महागठबंधन को छोड़ कर एक जन संभावना पार्टी और चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. यहां मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और बीजेपी से बाहुबलि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के बीच माना जा रहा. नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी है. अनंत सिंह 2005 से लगातार क्षेत्र के चार बार विधायक रह चुके.
एके-47 मामले में 10 साल की सजा हो जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई जिसके जिसके बाद उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में आरजेडी के टिकट से अपना दाव आजमा रहीं. अनंत सिंह 2015 में निर्दलीय निर्वाचित हुए थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़े और लगभग 35000 मतों से विजयी हुए.
नीलम देवी ने जुटाई भारी भीड़
इस बार आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू और लेफ्ट पार्टी सभी महागठबंधन में है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी के टिकट पर नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन में नीलम देवी के हजारों समर्थक बाढ़ में दिखे. उनके फतुहा विधायक सह मंत्री डॉ.रामानंद, यादव लालू प्रसाद यादव के करीबी रहने वाले भोला यादव, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव और आजाद गांधी भी शामिल हुए नीलम देवी ने जीत का दावा किया.
दोनों बड़ी पार्टियों से चुनाव लड़ रहीं हैं. बीजेपी की ओर से सोनम देवी को चुनाव मैदान में उतारा गया. उन्होंने आज नामांकन किया .उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ,पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह नामांकन में शामिल हुए.
संजय जायसवाल ने किया सोनम देवी की जीत का दावा
इस दौरान संजय जयसवाल ने कहा कि मोकामा में इस बार कमल ही कमल दिखेगा और सोनम देवी भारी मतों से जीतेंगी. सम्राट चौधरी ने भी जीत का दावा किया. बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के पति ललन सिंह जी की छवि भी बाहुबली के रूप में है. अनंत सिंह के खिलाफ ललन सिंह ने तीन बार नामांकन किया था जिसमें एक बार जन अधिकार पार्टी से और दो बार लोक जनशक्ति पार्टी से नामांकन कर अनंत सिंह को परास्त करने का प्रयास किया और हार गए. इस बार अनंत सिंह की पत्नी चुनाव मैदान में है तो ललन सिंह ने भी अपनी पत्नी को सबसे बड़े पार्टी भारतीय जनता पार्टी से टिकट दिलवा कर चुनाव लड़वा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'चांद' की रात, जीजा का साथ, करवा चौथ पर पति को धोखा देकर भाग गई पत्नी, इसके बाद जो हुआ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)