गोपालगंज: बिहार में दो सीटों पर कल यानी कि तीन नवंबर को उपचुनाव (Bihar By Elections) है. इसे लेकर आज बुधवार को गोपालगंज प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी (DM Gopalganj) ने चुनाव को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. खास कर ईवीएम मशीन से कोई छेड़छाड़ या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो प्रशासन गोली का सहारा लेकर निपटेगी. डीएम ने साफ कहा कि पहले चेतावनी देंगे. फिर भी बात नहीं मानी तो गोलियों का सहारा लिया जाएगा.


ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने पर गोली चलाई जाएगी


मुखीराम हाईस्कूल में चुनाव कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी चुनाव कर्मी शांतिपूर्ण वोट कराने का संकल्प लें. किसी भी कीमत पर बूथ पर गड़बड़ी की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. डीएम ने कहा कि मतदान के दिन यदि ईवीएम मशीन से कोई छेड़छाड़ या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो प्रशासन उनसे सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को बचाने के लिए सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि पहले चेतावनी देनी है. यदि चेतावनी के बाद भी कोई नहीं मानता है तो हवाई फायरिंग करेंगे. इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो उस परिस्थिति में ईवीएम को बचाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे.


क्यूआरटी टीम के अलावा ड्रोन से निगरानी


उन्होंने कहा कि मतदान की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त सेक्टर और जोनल व सुपर जोनल पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं क्यूआरटी टीम के अलावा ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. डीएम ने कहा कि 42 जोन और 20 सुपर जोन बनाए गए हैं. पांच एक्स्ट्रा सुपर जोन भी बनाए गए हैं.


उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग करें और लोकतंत्र का महापर्व मनाएं. इस दौरान एसपी आनंद कुमार, डीडीसी अभिषेक रंजन, सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, हथुआ एसडीओ राकेश कुमार रंजन, सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी व चुनाव कर्मी शामिल रहे.


सात लेयर में मतदान केंद्रों पर रहेगी सुरक्षा - एसपी


गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मतदान को लेकर सात लेयर में सुरक्षा रहेगी. कुल 16 केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कंपनियां और दो सैप की कंपनियां लगाई गई है. लगभग 700 पुलिसकर्मी और 110 पुलिस पदाधिकारी दूसरे जिलों से बुलाये गये हैं, जिनको मतदान केंद्रों पर सुरक्षा में तैनात किया गया है.


बूथ से 100 मीटर की दूर पर रखना होगा वाहन


एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मतदान के दिन निजी वाहन से मतदाता आ सकते हैं, लेकिन मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही वाहन को रखना होगा. मतदान केंद्र पर वाहन को लेकर जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.


24 घुड़सवार दल दियारे में पहुंची, करेगी गश्ती


एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मतदान को दियारा इलाके में भी शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से 24 घुड़सवार दस्ता की टीम बुलाई गई है. जिन इलाकों में पुलिस की गाड़ियां नहीं पहुंच पाएगी, वहां पर घुड़सवार दल की दस्ता जाकर गश्ती करेगी. वहीं गंडक नदी में वार नाव की पुलिस टीम निगरानी रखेगी.


यूपी-बिहार का नाका सील हो रही जांच


एसपी आनंद कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार के नाके को सील कर दिया गया है. बीएमपी के जवानों को वहां तैनात किया गया है. यूपी के देवरिया और कुशीनगर के बॉर्डर को सील किया गया है. वहीं छपरा, मोतिहारी, बेतिया, सीवान से सटे इलाकों को भी बास-बल्ला लगाकर सील कर दिया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों का प्रवेश नहीं हो सके.


15 लोगों को किया गया जिला बदर


गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 15 लोगों को जिला बदर किया गया है. साथ ही जिन लोगों पर वारंट निर्गत हैं उनकी गिरफ्तारियां की जा रही है. एसपी ने कहा कि जिन लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है उन्हें थाना में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है.


ईवीएम जमा करने के लिए 20 काउंटर बने


डायट थावे भवन में ईवीएम मशीन को जमा करने के लिए कुल 20 काउंटर बनाए गए हैं. मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव कर्मी यहां ईवीएम जाम करेंगे. डीएम ने कहा कि ईवीएम जमा करने के दौरान कर्मियों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े  इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar: ‘नीतीश PM बनने का देख रहे ख्वाब तभी गठबंधन तोड़ा’, तेजस्वी को आगे बढ़ाने वाली बात पर शाहनवाज हुसैन का निशाना