By Polls Gopalganj: नामांकन की स्क्रूटनी में बाहर हुए दो प्रत्याशी, चुनावी मैदान में 9 उम्मीदवारों के बीच होगी टक्कर
Gopalganj Scrutiny of Nominations: चुनाव के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. इसमें शनिवार को योगेंद्र कुमार ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी इंदु देवी का नाम स्क्रूटनी में वापस हो गया.
गोपालगंज: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव (By Elections 2022) का बिगुल बज चुका है. वहीं गोपालगंज में विधानसभा उप चुनाव के नामांकन की स्क्रूटनी (Scrutiny) में शनिवार को दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन दस्तावेज में त्रुटि पाए जाने के बाद चुनाव आयोग के ऑर्ब्जवर के निर्देश पर नामांकन का रद्द किया गया है. इनमें अपना किसान पार्टी के प्रत्याशी योगेंद्र कुमार ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी इंदु देवी का नाम शामिल हैं. वहीं चुनावी मैदान में अब नौ लोगों की टक्कर होगी.
दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद नौ प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में
बता दें कि चुनाव के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. इसमें दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद नौ प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं. 17 अक्टूबर तक नाम वापसी की तिथि है. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक एक प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए गोपालगंज जिला प्रशासन और चुनाव आयोग हर स्तर से कदम उठा रही है.
तीन नवंबर को मतदान
गोपालगंज की सीट बीजेपी से लगातार चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन पर खाली हुई है. गोपालगंज में उप चुनाव की मतदान तीन नवंबर को होगी. छह नवंबर को मतगणना है. मतगणना के बाद छह नवंबर को साफ हो जायेगा कि गोपालगंज की जनता अपना विधायक किसे चुनती है. वैसे सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन मतदान और मतगणना शांतिपूर्ण कराने को लेकर अलर्ट है. उपचुनाव के लिए मोकामा सीट बाहुबली आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने से खाली हो गई थी. दोनों सीटों पर कांटें की टक्कर होने वाली है. वहीं प्रत्याशियों की स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुकाबाला अब और भी दिलचस्प हो चुका है. गोपालगंज से नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने वाले हैं. इसका परिणाम तो छह नवंबर को रिजल्ट में साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'BJP के नेताओं में हिम्मत नहीं', JDU नेता ललन सिंह ने अब इस बात को लेकर किया जोरदार हमला