मोकामा: बिहार के गोपालगंज और मोकामा में 3 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया. मंगलवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने मोकामा में रोड शो किया. इस दौरान एबीपी से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार मोकामा की जनता बदलाव चाहती है. हर हाल में बदलाव होगा. अनंत सिंह को तो नीतीश कुमार ने जेल भेजा है. यह बात जनता समझ रही है. वहीं तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उनको बीजेपी की ताकत का अंदाजा नहीं है. खुद तो चोर दरवाजे से सरकार में शामिल हुए हैं.


मनोज तिवारी ने तेजस्वी पर बोला हमला


तेजस्वी यादव पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि वह तो चोर दरवाजे से आकर सरकार में शामिल हो गए हैं. भाजपा की ताकत का उन्हें अंदाजा नहीं है. यहां मोकामा में बीजेपी भारी मतों से चुनाव जीतने जा रही है. मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है. मोकामा में इस बार इतिहास रचा जाएगा.


जनता नीतीश कुमार को सिखाएगी सबक


उधर, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जनता नीतीश कुमार के विश्वासघात का सबक सिखाएगी और मोकामा में नीतीश कुमार के  विश्वासघात का असर दिखेगा. मोकामा की जनता एकजुट है और बीजेपी को खुलकर समर्थन कर रही है. बता दें कि आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने जमकर दमखम दिखाया. आरजेडी के लिए तेजस्वी, ललन सिंह समेत कई नेताओं ने नीलम देवी के लिए वोट अपील की तो वहीं बीजेपी के लिए चिराग, सुशील मोदी समेत कई नेताओं ने हुंकार भरी.


यह भी पढ़ें- Mokama Bypolls: BJP प्रत्याशी ने कहा- हम मोकामा की बेटी, जनता देगी आशीर्वाद, नीलम-तेजस्वी बोले- बड़ी जीत की ओर RJD