Bihar By Polls Result: परिणाम के बाद बीजेपी-आरजेडी आमने सामने, नेताओं के ताबड़तोड़ ट्वीट, जानिए किसने क्या कहा
Bihar Politics: बिहार में मोकामा में आरजेडी ने जीत दर्ज की. वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने परचम लहराया. इसी के साथ सोशल मीडिया पर ट्वीट का सिलसिला जारी हो गया है.
पटना: बिहार में दो सीटों पर वोटों की काउंटिंग खत्म हुई. मोकामा में आरजेडी (RJD) ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं गोपालगंज में बीजेपी (BJP) ने आरजेडी को हराते हुए विधानसभा सीट अपने नाम कर ली है. दोनों जगहों पर जीत की आधिकारिक घोषणा बाकी है. इस जीत के बाद ही सोशल मीडिया पर वार जारी हो गया है. सभी पार्टियों जीत को लेकर मुबारकबाद दे रही. वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रही. बीजेपी के सुशील मोदी से लेकर जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने ट्वीट किया है. एक ओर सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि गोपालगंज की जनता ने महागठबंधन को नकारा तो वहीं कुशवाहा ने कहा कि गोपालगंज की जीत केवल सहानुभूति वाली जीत.
गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकारा
सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि “गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया. नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए. बीजेपी के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव कुश एवं ईबीसी ने एकमुश्त वोट बीजेपी को दिया. मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की जेडीयू का आधार वोट अब भाजपा के साथ है”.
गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया।नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए।भाजपा के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए।लव कुश एवं EBC ने एकमुश्त वोट भाजपा को दिया।मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की JDU का आधार वोट अब भाजपा के साथ है।@News18Bihar
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 6, 2022
गोपालगंज की जीत सहानुभूति की जीत
वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि “बिहार उप चुनाव का परिणाम नीतीश कुमार जी के #मिशन_2024 पर राज्य की जनता की मुहर है. गोपालगंज की जीत सहानुभूति की जीत है, किसी पार्टी की नहीं. जीते दोनों प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई”.
बिहार उप चुनाव का परिणाम श्री नीतीश कुमार जी के #मिशन_2024 पर राज्य की जनता की मुहर है। गोपालगंज की जीत सहानुभूति की जीत है, किसी पार्टी की नहीं।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) November 6, 2022
जीते दोनों प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।#BiharByElection
बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने जारी किया वीडियो
संजय जायसवाल ने ट्वीट में लिखा कि “गोपालगंज और मोकामा की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद! बीजेपी बेहतर प्रयास करते हुए ना सिर्फ गोपालगंज की सीट जीतने में कामयाब रही, बल्कि मोकामा में पहली बार 27 साल के बाद चुनाव लड़ी. अब तक के इतिहास में पहली बार मोकामा में किसी विरोधी को इतना वोट भी मिला है”.
गोपालगंज और मोकामा की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद!
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) November 6, 2022
भाजपा बेहतर प्रयास करते हुए ना सिर्फ गोपालगंज की सीट जीतने में कामयाब रही, बल्कि मोकामा में पहली बार 27 साल के बाद चुनाव लड़ी। और अब तक के इतिहास में पहली बार मोकामा में किसी विरोधी को इतना वोट भी मिला है।#BiharWithBJP
1/2 pic.twitter.com/adSy1GzzyU
जीत का आधिकारिक घोषणा का इंतजार
बता दें कि मोकामा में आरजेडी ने जीत का परचम लहराया है. वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. दोनों सीटों पर जीत को लेकर औपचारिक घोषणा बाकी है. गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोटों से हराया है. गोपालगंज में बीजेपी के 70053 वोट से आगे रही. वहीं आरजेडी 67870 वोटों से पीछे रही. इसके अलावा मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
यह भी पढ़ें- Bihar By Elections: मोकामा-गोपालगंज के नतीजे तय करेंगे महागठबंधन का भविष्य! किसके सिर सज रहा ताज, अनंत राज में RJD का डंका