पटना: बिहार में दो सीटों पर वोटों की काउंटिंग खत्म हुई. मोकामा में आरजेडी (RJD) ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं गोपालगंज में बीजेपी (BJP) ने आरजेडी को हराते हुए विधानसभा सीट अपने नाम कर ली है. दोनों जगहों पर जीत की आधिकारिक घोषणा बाकी है. इस जीत के बाद ही सोशल मीडिया पर वार जारी हो गया है. सभी पार्टियों जीत को लेकर मुबारकबाद दे रही. वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रही. बीजेपी के सुशील मोदी से लेकर जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने ट्वीट किया है. एक ओर सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि गोपालगंज की जनता ने महागठबंधन को नकारा तो वहीं कुशवाहा ने कहा कि गोपालगंज की जीत केवल सहानुभूति वाली जीत.
गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकारा
सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि “गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया. नीतीश कुमार लालू के साथ थे फिर भी नहीं जीत पाए. बीजेपी के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव कुश एवं ईबीसी ने एकमुश्त वोट बीजेपी को दिया. मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की जेडीयू का आधार वोट अब भाजपा के साथ है”.
गोपालगंज की जीत सहानुभूति की जीत
वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि “बिहार उप चुनाव का परिणाम नीतीश कुमार जी के #मिशन_2024 पर राज्य की जनता की मुहर है. गोपालगंज की जीत सहानुभूति की जीत है, किसी पार्टी की नहीं. जीते दोनों प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई”.
बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने जारी किया वीडियो
संजय जायसवाल ने ट्वीट में लिखा कि “गोपालगंज और मोकामा की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद! बीजेपी बेहतर प्रयास करते हुए ना सिर्फ गोपालगंज की सीट जीतने में कामयाब रही, बल्कि मोकामा में पहली बार 27 साल के बाद चुनाव लड़ी. अब तक के इतिहास में पहली बार मोकामा में किसी विरोधी को इतना वोट भी मिला है”.
जीत का आधिकारिक घोषणा का इंतजार
बता दें कि मोकामा में आरजेडी ने जीत का परचम लहराया है. वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. दोनों सीटों पर जीत को लेकर औपचारिक घोषणा बाकी है. गोपालगंज में कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन गुप्ता को आखिरी राउंड में 2183 वोटों से हराया है. गोपालगंज में बीजेपी के 70053 वोट से आगे रही. वहीं आरजेडी 67870 वोटों से पीछे रही. इसके अलावा मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
यह भी पढ़ें- Bihar By Elections: मोकामा-गोपालगंज के नतीजे तय करेंगे महागठबंधन का भविष्य! किसके सिर सज रहा ताज, अनंत राज में RJD का डंका