Citizenship Amendment Act: सीएए लागू होने पर चिराग पासवान ने कहा कि पिछले कई दशकों से देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा सीएए के नाम पर गुमराह किया गया. हम सभी जानते है कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा और नागरिकता अधिकार से उनके सांस्कृतिक, भाषिक, सामाजिक पहचान की रक्षा होगी.


चिराग पासवान ने कहा, "मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र सरकार के द्वारा देशहित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन."






चिराग पासवान ने सीएए को लेकर जो प्रतिक्रिया दी है, इसमें एक तरह का सियासी संदेश भी छुपा हुआ है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से चिराग पासवान की एनडीए से नाराजगी की खबरों को हवा मिल रही है. लेकिन सीएए की अधिसूचना जारी करने के फैसले का उन्होंने स्वागत किया है. इससे उन्होंने ये संकेत देने की कोशिश की है कि वो बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ है.बता दें कि चिराग पासवान बिहार में एनडीए के सहयोगी हैं.


CAA पर CM नीतीश कुमार की पार्टी की प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार को लेकर कही बड़ी बात


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए में अब तक सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. उहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस बीच, सोमवार को चिराग पासवान के महागठबंधन के साथ आने की चर्चा पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि समय बताएगा.


पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से जब चिराग के महागठबंधन के साथ आने के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमलोग सभी को साथ लेकर चलते हैं.चिराग के आने पर स्वागत करने के विषय में पूछने पर तेजस्वी ने कहा कि यह समय बताएगा.उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग अच्छी तरह से जान गए हैं कि देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. देश की जितनी भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनको लगातार हाईजैक करने की कोशिश हो रही है.उल्लेखनीय है कि रविवार को हाजीपुर में आयोजित एक रैली में जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा था कि उनका गठबंधन बिहार की जनता के साथ है.--