CAA Rules Notification: देश में लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. वहीं इसको लेकर देशभर से तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच बीजेपी के दिग्गज मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने इसे मोदी सरकार का बड़ा फैसला बताया है.
शाहनवाज हुसैन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने की घोषणा कर दी है. यह बीजेपी के 2019 घोषणापत्र का ही एक हिस्सा था. सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीनता. यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देता है. यह पूरी तरह से भारत की धर्मनिरपेक्ष साख के अनुरूप है."
बता दें कि साल 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित किया गया था. इसके बाद इस अधिनियम को राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन सीएए के दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश में कई जगह इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों के चलते यह कानून लागू नहीं हो पाया.
यह कानून अब तक इसलिए भी लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अब तक अधिसूचित किया जाना बाकी था, लेकिन अब रास्ता साफ हो गया है. संसदीय कार्य नियमावली के अनुसार, किसी भी कानून के नियम राष्ट्रपति की मंजूरी के छह महीने के भीतर तैयार किए जाने चाहिए अन्यथा सरकार को लोकसभा और राज्यसभा की अधीनस्थ विधान समितियों से अवधि में विस्तार करने की मांग करनी होगी.
ये भी पढ़ें
CAA लागू होने के बाद दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, शाहीन बाग में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च