Cabinet Meeting Decision: बिहार के सभी प्रखंडों को जीवन रक्षक एंबुलेंस की सौगात, पेट्रोल-डीजल की वैट दर घटाने का प्रस्ताव पास
मंत्रिमंडल ने बिहटा के निकट कन्हौली में 50 एकड़ जमीन पर नया बस अड्डा पाटली बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है. बस अड्डे के लिए 217.46 करोड़ खर्च करने की मंजूरी भी दी गई है.
![Cabinet Meeting Decision: बिहार के सभी प्रखंडों को जीवन रक्षक एंबुलेंस की सौगात, पेट्रोल-डीजल की वैट दर घटाने का प्रस्ताव पास Cabinet Meeting Decision: jivan rakshak ambulance to all the blocks of Bihar, proposal to reduce VAT rate of petrol and diesel passed ann Cabinet Meeting Decision: बिहार के सभी प्रखंडों को जीवन रक्षक एंबुलेंस की सौगात, पेट्रोल-डीजल की वैट दर घटाने का प्रस्ताव पास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/f552df9f61212106c7e1de290ddb7a4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 23 प्रस्ताव स्वीकृत हुए. राज्य में ग्रामीण स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने के लिए सरकार सभी 534 प्रखंडों को एक-एक जीवन रक्षक एंबुलेंस से लैस करेगी. मंत्रिमंडल की बैठक में 102 एंबुलेंस के बेड़े में एक हजार नई एंबुलेंस शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने बिहटा के निकट कन्हौली में 50 एकड़ जमीन पर नया बस अड्डा पाटली बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है. बस अड्डे के निर्माण के लिए 217.46 करोड़ खर्च करने की मंजूरी भी दी गई है.
पाटली नाम से बनेगा बस अड्डा
बिहटा के कन्हौली में 50 एकड़ जमीन पर पाटली नाम से बस अड्डे के निर्माण की मंजूरी भी दी है. बताया जाता है कि इस बस अड्डे के निर्माण से राजधानी पटना के साथ ही आसपास के जिले भी लाभान्वित होंगे. बस अड्डे के निर्माण के लिए 217.46 करोड़ रुपये को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली है.
यह भी पढ़ें- बिहारः BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा- 'रखवाला' ही बिकवा रहा शराब, कृषि कानून की तरह ये भी वापस ले सरकार
कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि 102 एंबुलेंस के बेड़े के लिए इस वर्ष 250 एंबुलेंस खरीदी जानी थी. अब 250 एंबुलेंस के अलावा 750 जीवन रक्षक एंबुलेंस भी खरीदी जाएंगी. इनमें 534 जीवन रक्षक एंबुलेंस प्रखंडों को दी जाएंगी.
पॉलिटेक्निक, इंजीयिरिंग कॉलेज में स्मार्ट क्लास
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा संचालित राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों में इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज नेटवर्क इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी साथ ही वाईफाई भी दिया जाएगा. 82 संस्थानों के लिए प्रति संस्थान दो स्मार्ट क्लास के लिए यह सुविधा दी जाएगी. इसके लिए 79.11 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
पेट्रोल-डीजल की वैट दर घटाने का प्रस्ताव पास
मंत्रिमंडल ने पिछले दिनों पेट्रोल डीजल पर लगने वाली वैट की दरें घटा दी थी. डीजल को 19 फीसद से घटाकर 16.37 और पेट्रोल पर वैट दर को 26 फीसद से घटाकर 23.58 प्रतिशत कर दिया था. इसे आज कैबिनेट ने पास कर दिया है.
यह भी पढ़ें- लालटेन की ‘रोशनी’ से CM नीतीश कुमार के विकास को ढूंढेंगे लालू यादव, MLC के लिए होने वाले चुनाव पर दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)