सिवान: बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन है पर सरकार ने शादियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत शादी समारोह में कुल 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. वहीं, बारात निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. हालांकि तमाम गाइडलाइन के बाद भी कुछ लोग इसका उल्लंघन करके भी शादी कर रहे तो वहीं दूसरी ओर लोग शादियां कैंसिल भी कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री की बात सुनकर बढ़ा दी शादी की तारीख


बताया जाता है कि सिवान के ब्रह्मस्थान निवासी पारस नाथ श्रीवास्तव के बेटे की इसी महीने शादी थी. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आह्वान कर शादियों के टालने पर भी विचार करने के लिए कहा था जिससे प्रेरित होकर पारस नाथ ने अपने बेटे की शादी टाल दी. वहीं, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने भी कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने भी अपने बेटे का जनेऊ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.


शादियों में दिए जाने वाले सामान की दुकानें बंद


शहर के बनिया टोली के रहने वाले पंकज कुमार ने बताया कि 26 मई को उसकी बहन की शादी है, लेकिन शादी किसी तरह मजबूरी में की जा रही है क्योंकि शादी के डेट को टाला नहीं जा सकता है. पंकज ने बताया कि शादी के लिए जरूरी सामान नहीं मिल पा रहा है, बहुत मुश्किल से सामान किसी तरह जुटाने की कोशिश की जा रही है. शादी के कई ऐसे सामान खरीदने थे लेकिन दुकानें बंद हैं. यहां तक की कई लोगों ने तो शादी के डेट को आगे बढ़ा दिया है.


शादियों में वीडियोग्राफी करने वाले अमित कुमार मोनू ने बताया कि इस महीने में उनके पास 15 शादियों की बुकिंग थी जो अब कैंसिल हो गई है. वहीं टेंट संचालक ने बताया कि लग्न में ही हमारी कमाई होती है. लॉकडाउन की वजह से शादी कैंसिल हो जा रही है जिससे हमलोगों की स्थिति खराब होती जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


किसे अपना रोल मॉडल मानकर रोहिणी बेबाक अंदाज में करती हैं ट्वीट? ABP के इंटरव्यू में खुद बताया