पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, कर रहा था प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
Patna Suicide: पत्रकार नगर में रह कर सोनू कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Suicide In patna: पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सोनू यादव ने आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार देर शाम की है. वो पालीगंज के रहने वाले थे. परिवार से बातचीत के मुताबिक सोनू ने बीपीएससी 70वीं की भी परीक्षा दी थी, जिसके बाद पेपर लीक की वजह से तनाव में थे. सोनू धरना दे रहे अभ्यर्थियों के साथ शामिल होने गर्दनीबाग भी पहुंचे थे.
सोनू के सुसाइड पर बीपीएससी अभ्यर्थी आक्रोशित
जानकरी के मुताबिक पटना के पत्रकार नगर में सोनू कई सालों से रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मोबाइल को एफएसएल की टीम ने जब्त कर लिया है. फिलहाल सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गर्दनीबाग में धरना दे रहे अभ्यर्थियों के मुताबिक सोनू के सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद ही हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे.
सोनू के पिता का नाम सुदामा यादव है, जो मुंबई में नौकरी करते हैं. इन दिनों खेती के सिलसिले में वो घर आए हुए थे. पिता के मुताबिक सोनू ने परेशानी को लेकर कोई ज़िक्र नहीं किया था. सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. बीपीएससी 70वीं की परीक्षा भी उसने दी थी.
मामले को लेकर सदर एसपी ने क्या कहा?
पटना सदर एसपी ने बताया कि आत्महत्या करने वाले सोनू कुमार की उम्र 25 साल थी और वो सुदामा यादव के पुत्र थे. वो पालीगंज के रहने वाले थे, वर्तमान में हनुमान नगर के पत्रकार नगर थाने में रह रहे थे. कल रात उन्होंने आत्महत्या कर ली. एफएसएल ने कल नमूना एकत्र किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों ने पुष्टि की है कि वह बीपीएससी की तैयारी कर रहा था और प्रथम दृष्टया प्रतियोगी परीक्षाओं का दबाव आत्महत्या की वजह लग रही है. आगे पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: 300 मीटर तक दौड़ा- दौड़ा कर मारी गोली, मोतिहारी में निजी स्कूल के संचालक की निर्मम हत्या