Prashant Kishor News: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में जन सुराज की ओर से नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद डॉ. विनायक गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे पेशे से डॉक्टर हैं. अब तक उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से सेवा की है. इसी तरह वे राजनीति में भी पूरी ईमानदारी से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
प्रशांत किशोर का जताया आभार
डॉ. विनायक गौतम ने कहा कि राजनीति उनके लिए जनता की सेवा करने का दूसरा जरिया है. दावा किया कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है. इसके साथ ही जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर शत प्रतिशत खरा उतरूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे बिहार की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और अगर ऐसा नहीं कर पाए तो अगली बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
मनोज भारती ने सभा को किया संबोधित
वहीं, नामांकन सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम ने भी मेरी तरह नेतरहाट स्कूल से पढ़ाई की है. डॉ. विनायक इस क्षेत्र के लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं. वे उनके बीच रहकर उनकी सेवा करते रहे हैं. इसीलिए जन सुराज ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है और भविष्य में भी जन सुराज उन्हीं को अपना उम्मीदवार बनाएगा जो स्थानीय और जमीन से जुड़े हुए लोग हों. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन सुराज का अभियान सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि हमारा संकल्प बिहार में बदलाव लाना है.
ये भी पढ़ें: Katihar Station: कटिहार स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेल कर्मी की ट्रेन से कटकर हुई मौत, आत्महत्या या हादसा?