मुंगेरः जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई बहाली वॉक-इन इंटरव्यू में बुधवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि देखते-देखते बहाली के लिए पहुंचे अभ्यिर्थियों ने बवाल मचाना भी शुरू कर दिया. इस दौरान सरकारी सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कुछ अभ्यर्थी बुधवार को डीपीएम कार्यालय पहुंचे थे. यहां आने के बाद दीवार पर चिपका नोटिस पढ़कर एएनएम की बहाली के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के होश उड़ गए. नोटिस पर लिखा गया था कि मुंगरे एएनएम स्कूल के अभ्यर्थियों की ही बहाली होगी.
एएनएम ने कहा- कहीं से यह सही नहीं है
इस सूचना के बाद बवाल मच गया. एक एएनएम ने कहा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है कि सिर्फ मुंगेर एएनएम स्कूल के अभ्यर्थी ही इंटरव्यू दे सकेंगे. यह कहीं से सही नहीं है. कहा कि उन्होंने भी सरकारी संस्था से ट्रेनिंग की है. उन्होंने मांग की और कहा कि ऐसी बहाली रद्द हो.
सिविल सर्जन न कहा- डीएम से होगी बात
बता दें कि यह बहाली डाटा एंट्री ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे मशीन ऑपरेटर, एएनएम, जीएनएम के लिए निकाली गई है. इस मामले में मुंगेर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा जो वैकेंसी है उनमें पहले मुंगेर के एएनएम सेंटर से जिन्होंने ट्रेनिंग की है उन्हें अवसर मिलेगा. जिलाधिकारी से बात कर ऐसे स्टूडेंट्स को भी प्राथमिकता देने के लिए निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः आरा में 2 वार्ड पार्षद समेत 17 लोग गिरफ्तार, लॉकडाउन में ‘लाल परी’ के साथ मना रहे थे जश्न
बिहारः पूर्णिया के मझुवा गांव में हुए कांड में और छह लोगों की हुई गिरफ्तारी, अब तक पकड़े गए 11 लोग