70th BPSC Exam: BPSC परीक्षा की तारीख बढ़वाने के लिए डिप्टी CM विजय सिन्हा से मिले अभ्यर्थी, जानें क्या कहा
70th BPSC Exam Date: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी के अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं.
70th BPSC Exam Update: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है. अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. एक तरफ जहां अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं कुछ अभ्यर्थी लगातार परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर आज (09 दिसंबर) अभ्यर्थी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के आवास पर मिलने के लिए पहुंचे.
इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को बढ़ाया जाए और पोर्टल को रिओपन किया जाए. उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर हम लोग डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे हैं. बीपीएससी ने तो अपनी अफसरशाही और असंवेदनशीलता दिखा दी, लेकिन अब हमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से उम्मीद है. वही हमारी मांगों को पूरा करेंगे.
बीपीएससी के अधिकारियों से हो चुकी है मुलाकात
इससे पहले बीते रविवार को बीपीएससी के अभ्यर्थियों का एक दल आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचा था. उन्होंने एग्जाम की तारीख बढ़ाने की मांग की थी. साथ ही दावा किया था कि सर्वर की वजह लाखों उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पाए. हालांकि बीपीएससी ने उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया है. कहा गया है कि परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी.
चार लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने किए आवेदन
आयोग का कहना है कि 23 सितंबर को परीक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसके बाद 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर रखी गई थी जिसके बाद अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को 4 नवंबर तक बढ़ा दिया गया. इस अवधि में कुल चार लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे. सर्वर में खामी संबंधी शिकायतें को विभाग ने आधारहीन बताया है.
यह भी पढ़ें: Giriraj Singh: 'ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश...', गिरिराज सिंह का सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना