(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मालगाड़ी पर सवार होकर परीक्षार्थी लौटे घर, वीडियो VIRAL हुआ तो आमने-सामने आई सत्तापक्ष और विपक्ष
आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री काल का एक वीडियो शेयर कर तेजस्वी को घेरा है.
पटना: बिहार के बक्सर से इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी पर सफर करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो पिछले रविवार की है और सफर कर रहे लोग परीक्षार्थी हैं, जो वनरक्षी की परीक्षा देने गए थे. लेकिन घर लौटने वक्त जब उन्हें ट्रेन नहीं मिली तो घर पहुंचने के चक्कर में वो मालगाड़ी पर सवार हो गए.
परीक्षार्थियों द्वारा इस तरह से सफर का करने का वीडियो वायरल होने था कि विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरना शुरू कर दिया. राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. आरजेडी ने लिखा, " फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा के लिए बिहार में अभ्यर्थियों को अपने अपने परीक्षा केंद्र इस तरह अपनी जान जोखिम में डालते हुए मालगाड़ियों पर बैठ कर जाना आना पड़ा. नीतीश कुमार और बीजेपी का अहंकार देखिए, लाख माँगने पर भी ना गृह जिले में सेंटर दिए गए और ना ही आवागमन का कोई इंतजाम किया गया.
फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा के लिए बिहार में अभ्यर्थियों को अपने अपने परीक्षा केंद्र इस तरह अपनी जान जोखिम में डालते हुए मालगाड़ियों पर बैठ कर जाना आना पड़ा!@NitishKumar और BJP का अहंकार देखिए, लाख माँगने पर भी ना गृह जिले में सेंटर दिए गए और ना ही आवागमन का कोई इंतजाम किया गया! pic.twitter.com/epI1ElSp0v
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 26, 2020
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी की नीतीश सरकार ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र गृह ज़िला से किलोमीटर दूर निर्धारित किए है. ट्रेन की कोई सुविधा नहीं क्योंकि कोरोना का बहाना है. सर्दी में परीक्षार्थी जान हथेली पर रख खुले में मालगाड़ी में यात्रा कर रहे है लेकिन निर्दयी सरकार किसी का कुछ सुन ही नहीं रही है.
ये तस्वीर श्रीमान लालू प्रसाद यादव जी के रेल मंत्री के समय का है । बिहार में रेलवे पर ज्ञान बाटने वाले मा० तेजस्वी प्रसाद यादव जी इस वीडियो पर भी ट्वीट करें ।बिहार की महान जनता को ट्वीट का इंतजार है । @yadavtejashwi @News18Bihar @PTI_News @aajtak @ANI @ZeeBiharNews @byadavbjp pic.twitter.com/yupHIDmU4O
— Mithilesh Kumar Tiwari (@mkrtiwari_bjp) December 26, 2020
हालांकि, आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री काल का एक वीडियो शेयर कर तेजस्वी को घेरा है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि ये तस्वीर श्रीमान लालू प्रसाद यादव जी के रेल मंत्री के समय का है. बिहार में रेलवे पर ज्ञान बाटने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव जी इस वीडियो पर भी ट्वीट करें. बिहार की महान जनता को ट्वीट का इंतजार है.