Aurangabad News: औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव के समीप शुक्रवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पिंडदानियों की कार एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, एक पिंडदानी की मौत हो गई. जबकि चार पिंडदानी घायल हो गए जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया. अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है. 


मृतक की पहचान उतर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के किशोरी तरण गांव निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप (40) के रूप में की गई है जबकि घायलों में मृतक के पिता राम सूरत बिंद (70), मां धनेश्वरी देवी (66), चचेरा भाई अमित कुमार (19) और गाड़ी चालक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र तेज प्रताप (30) शामिल है.


घायल अमित ने मामले की दी जानकारी


सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अमित कुमार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य पिंडदान के लिए मोक्ष भूमि गया जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार जनकोप गांव के समीप पहुंची वैसे ही एक ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और बारुण थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 


सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ज्ञानेंद्र प्रताप को मृत घोषित कर दिया. घायलों ने बताया कि ज्ञानेंद्र चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था. घायल हुए अमित ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने ज्ञानेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया और गाजीपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढे़ं: Motihari: 'बुआ जी' के पास पहुंचने से पहले मोतिहारी में चरस की बड़ी खेप जब्त, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप