भारत बंद के दौरान जाम में फंसी कार, पूजा के लिए दो किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंची दुल्हन
जाम में एक दुल्हन की भी गाड़ी फंस गई जो शादी से पूर्व की रस्मों को अदा करने के लिए मंदिर जा रही है. काफी देर तक जाम नहीं हटने के बाद दुल्हन के साथ आई महिलाएं दुल्हन को जाम के बीच पैदल ही लेकर निकल पड़ीं.
समस्तीपुर: किसानों द्वारा आहूत भारत का मंगलवार को बिहार के समस्तीपुर में भी असर देखने को मिला. कृषि कानून के विरोध में विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिले में कई जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इधर, बंद की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बंदी की वजह से कई गाड़ियां जाम में फंस गईं. इसी जाम में एक दुल्हन की भी गाड़ी फंस गई जो शादी से पूर्व की रस्मों को अदा करने के लिए मंदिर जा रही है. काफी देर तक जाम नहीं हटने के बाद दुल्हन के साथ आई महिलाएं दुल्हन को जाम के बीच पैदल ही लेकर निकल पड़ीं. सभी महिलाएं गीत गाते हुए पैदल ही दुल्हन के साथ मन्निपुर मंदिर की तरफ बढ़ने लगीं.
हालांकि, करीब 2 किलोमीटर पैदल चलने के बाद दुल्हन और महिलाओं को पटेल चौक से मथुरापुर घाट तक सवारी मिल गयी, जिससे वो पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचीं. बता दें कि शादी के दिन होने वाली रस्म को लेकर जिले के मुसरीघरारी की ओर से वाहन पर सवार होकर दुल्हन और कुछ महिलाएं गोलंबर स्थित जाम स्थल के पास पहुंची. जाम को देखते हुए परिवार के सदस्यों ने पैदल चलने का निर्णय लिया. हालांकि, पूजा की सारी रस्मों को अदा करने के बाद सभी अपने घर की ओर वापस चली गईं.
यह भी पढ़ें -
धुंध की चादर में लिपटा बिहार, घने कोहरे की वजह से कम हुई विजिबिलिटी, देरी से उड़ रहे विमान बिहार: तारकिशोर प्रसाद का आज होगा गृह प्रवेश, जानें- डिप्टी सीएम का नया ठिकाना