Bihar Cargo Ship Sinks: साहिबगंज और मनिहारी के बीच मालवाहक जहाज डगमगाया, 5 ट्रक गंगा में समाए, कई लोग डूबे
मालवाहक जहाज साहिबगंज के समदा घाट से चला था और बिहार के मनिहारी घाट (कटिहार) जाना था. टायर फटने की आवाज आई और उसके बाद जहाज का संतुलन बिगड़ गया.
Bihar/Jharkhand: साहिबगंज और मनिहारी के बीच गुरुवार की रात एक मालवाहक जहाज का संतुलन बिगड़ गया. इस हादसे में जहाज पर लोड 14 ट्रक डूब गए. इसमें से नौ को निकाला गया है. वहीं इस घटना में कई चालक और ड्राइवर के लापता होने की सूचना है. मौके पर राहत बचाव के कार्य शुरू हो गए हैं. बिहार और झारखंड दोनों राज्यों की टीम लगी है. मालवाहक जहाज साहिबगंज के समदा घाट से चला था और बिहार के मनिहारी घाट (कटिहार) जाना था.
साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चार से पांच ट्रक अभी भी डूबे है. प्रशासनिक टीम को राहत बचाव कार्य में लगाया गया है. दो तीन लोग लापता भी हैं. इधर, जहाज के एंकर ने बताया कि वह 14 ट्रक लेकर चला था. जहाज से पांच ट्रक गंगा में गिर गए. वहीं जहाज पर खड़े 9 ट्रक पलट गए. हादसे को लेकर कहा कि पहले टायर फटने की आवाज आई और उसके बाद जहाज का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद ऐसी घटना हुई.
यह भी पढ़ें- टेस्ट ट्यूब बेबी से बच्चे को जन्म देने बिहार का पहला सरकारी अस्पताल बना IGIMS, दंपति को 14 साल बाद मिला संतान का सुख
ट्रक पर लोड था पत्थर
झारखंड के साहिबगंज से बिहार के मनिहारी घाट के लिए चले मालवाहक जहाज पर स्टोन चिप्स (पत्थर) लोड था. हादसे के दौरान लोगों ने बचाने के आवाज भी लगाई. कई लोगों ने पानी में कूद कर भी अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ से मदद के लिए देवघर से एक टीम साहिबगंज पहुंची है. गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2020 में भी राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक जा रहा एक जहाज के अनियंत्रित होकर पलट गया था. कई ट्रक गंगा में समा गए थे. कई लोगों की जान भी चली गई थी.
यह भी पढ़ें- बिहार: शिक्षक और छात्रा को हुआ एक-दूसरे से प्यार तो तोड़े सारे बंधन, दोनों ने उठाया ऐसा कदम कि परिजनों ने भी दिया साथ