सहरसा: बिहार के सहरसा में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना (Kishore Kumar Munna) ने नालसी दायर किया है. दरअसल, कंगना ने बीते दिनों एक निजी कार्यक्रम के दौरान साल 1947 में मिली देश की आजादी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि साल 1947 में हमें आजादी भीख में मिली थी. असली आज़ादी साल 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी (Narendra modi) की सरकार आई.
महात्मा गांधी को लेकर कही ये बात
इसके बाद कंगना ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर भी अटपटा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने तो कहा था कि एक थपड़ अगर कोई मारे तो, दूसरा गाल भी आगे बढ़ा देना चाहिए. लेकिन इन सबसे आजादी नहीं मिली है, वास्तविक आजादी 2014 में मिली है.
पूर्व विधायक ने कही ये बातें
कंगना रनौत के इस बयान को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सहरसा व्यवहार न्यायालय में याचिका दायर किया है. किशोर कुमार मुन्ना ने बताया कि भारत को आजादी 1947 में मिली और 1950 में जो संविधान बना उनके अनुसार देश चल रहा है. देश आजादी के बाद विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं प्रेस के साथ चल रही है.
उन्होंने कहा, " देश में साल 2014 से लोग अनर्गल बयान देते रहते हैं. लोगों का बयान देश को तोड़ने और लोगों को भड़काने वाला होता है, इसलिए इन पर रोक लगे. हमने वरिष्ठ अधिवक्ता के नेतृत्व में याचिका दायर किया है." पूर्व विधायक ने बताया कि धारा-192 के तहत केस ट्रांसफर किया गया है. निजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ और कंगना रनौत के खिलाफ याचिका दायर किया है. उम्मीद है जल्द न्याय मिलेगा और इन सबों पर अंकुश लगेगा.
यह भी पढ़ें -